उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

हरीश रावत का सेल्फ गोल! पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष को बताया 'गणेश' अवतार, BJP ने साधा निशाना. अफगानिस्तान से लौटे उत्तराखंडियों का CM धामी ने किया स्वागत, 'स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार'. जब विपक्षी साथियों को धरने से उठाकर हाथ पकड़कर सदन में ले गए सीएम. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 25, 2021, 8:58 AM IST

1-अफगानिस्तान से लौटे उत्तराखंडियों का CM धामी ने किया स्वागत, 'स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार'

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड करीब 400 नागरिक वापस अपने घर आ चुके है. इनमें से 56 नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की.

2-...जब विपक्षी साथियों को धरने से उठाकर हाथ पकड़कर सदन में ले गए सीएम

विधानसभा सत्र के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जब सदन की सीढ़ियों पर विपक्ष के नेता धरने पर बैठे थे. उस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद उनके पास आए और उनकी मांगों को सुनते हुए सदन में ले गए.

3-Exclusive: तालिबानियों से बचकर तो आ गए, अब सता रही रोजगार की चिंता

अफगानिस्तान की मुश्किल परिस्थितियों में तालिबानियों से जान बचाकर कई लोग सुरक्षित उत्तराखंड तो लौट आए हैं, लेकिन अब उनके सामने रोजगार की चिंता खड़ी हो गई है. कई लोग अब दोबारा खाड़ी देशों की ओर जाना नहीं चाहते हैं तो कुछ लोग भयानक मंजर को याद कर सिहर रहे हैं. लेकिन समस्या ये है कि अब परिवार चलाने के लिए कहां काम करें?

4-खुशखबरीः गेस्ट टीचरों के लिए जल्द जारी होगा बढ़े मानदेय का शासनादेश

उत्तराखंड के गेस्ट टीचरों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि गेस्ट टीचरों के मानदेय में वृद्धि के लिए शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा.

5-धामी सरकार ने पेश किया 5720 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, जानें और क्या है खास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2021-22 के लिए 5720.78 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है. पहले दिन की कार्यवाही के बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है.

6-सत्ता रूठी तो हिल गयी कांग्रेस की आर्थिक बुनियाद, बिना प्रचार कैसे तोड़ेगी मोदी का तिलिस्म

सत्ता से वनवास कितना मुश्किल होता है यह बात आज कांग्रेस से बेहतर कौन जान सकता है. इन सालों में ही पार्टी नेताओं ने ऐसे हालात महसूस किए हैं, जिसकी कल्पना शायद ही कभी की गई हो. स्थिति ये है कि आज संगठन चलाने तक के लिए पैसा जुटाना भारी पड़ने लगा है. उधर, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में मोदी के करामाती तिलिस्म को बेअसर करना इन हालातों में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

7-गोल्डन रिट्रीवर डॉग के सहारे पूरे देश में फैलाया सिंडिकेट, ऐसे खोजता था 'शिकार'

मूल रूप से अफ्रीका महाद्वीप के निवासी आरोपी बॉबी इब्राहिम ने देहरादून की एक महिला से कुत्ता बेचने के नाम पर 66 लाख रुपये ठग लिये थे. STF ने आरोपी कैमरून निवासी बॉबी अब्राहिम को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

8-देहरादून में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए बाकी शहरों के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल 97.91 और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.20 और डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर है.

9-YELLOW ALERT: उत्तराखंड बारिश का अनुमान, इन जिलों के लोग रहें सावधान

आज प्रदेश के चार जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया है.

10-हरीश रावत का सेल्फ गोल! पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष को बताया 'गणेश' अवतार, BJP ने साधा निशाना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसके बाद से ही बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details