उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे का टॉप टेन

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज, कई मोर्चों पर धामी सरकार को घेरेगा विपक्ष. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य. देहरादून: सार्वजनिक संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाने पर तीन गिरफ्तार, तहरीर पर मुकदमा दर्ज. उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश की आशंका, अलर्ट पर प्रशासन. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 23, 2021, 9:09 AM IST

1-देहरादून: सार्वजनिक संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाने पर तीन गिरफ्तार, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

देहरादून के थाना रायपुर, नेहरु कॉलोनी , रायवाला व मसूरी में विद्युत विभाग व नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगरपालिका व विद्युत विभाग की संपत्ति (विद्युत पोल) पर आम आदमी पार्टी से संबंधित होर्डिंग लगाए गए हैं.

2-विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

रक्षाबंधन के मौके पर बीएसएफ जवानों को राखी बांधने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पहले अनुपूरक बजट को पास कराना है, कुछ विधेयक भी आएंगे और सरकार पूरी तैयारी के साथ हैं. विपक्ष के हर सवाल का जबाब दिया जाएगा.

3-YELLOW ALERT: उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश की आशंका, अलर्ट पर प्रशासन

उत्तराखंड में आज 7 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

4-वादाखिलाफी से ऊर्जा कर्मचारी नाराज, 28 अगस्त को मनाएंगे 'वादा निभाओ दिवस'

एक महीने बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार न किए जाने के बाद ऊर्जा कर्मचारियों में नाराजगी है. जिसके कारण अब वे बार फिर आंदोलन करने का मन बना चुके हैं.

5-शहरी मलिन बस्ती के निर्णय पर विधायकों ने CM धामी का जताया आभार

हाल ही में धामी कैबिनेट में शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों के अतिक्रमण को नहीं हटाए जाने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया. विधायकों ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.

6-'बीजेपी-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू, उत्तराखंड की बदहाली के लिए दोनों जिम्मेदार'

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी से ईटीवी भारत ने प्रदेश के मुद्दों के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बात की.

7-मॉनसून सत्र: विधानमंडल दल की बैठक में सदन की कार्यवाही का एजेंडा तय

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. चुनाव पूर्व इस सेशन के हंगामेदार रहने के आसार हैं. वहीं, सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पुष्कर सिंह धामी विधानमंडल दल की बैठक हुई.

8-उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज, कई मोर्चों पर धामी सरकार को घेरेगा विपक्ष

23 अगस्त यानि आज से शुरू होने जा रहा विधानसभा सत्र बेहद ही खास रहने वाला है.

9-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज देहरादून में आज पेट्रोल 98.00 और डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.23 और डीजल 89.05 रुपए प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 97.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 89.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

10-चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां

प्रदेश में जनता से जुड़ाव और उन्हें लुभाने के लिए राजनीतिक दल जमकर चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी जहां प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का वादा कर रही है. वहीं, कांग्रेस इनसे एक कदम आगे बढ़कर बिजली के साथ ही महिलाओं को गैस सब्सिडी देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details