उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड में सादगी से मनाया गया मोहर्रम, दो गज की दूरी का सभी ने किया पालन. चुनावी साल में फिर गर्माया डीडीहाट जिले का मुद्दा, बिशन सिंह चुफाल को घेरने में जुटे विपक्षी. पैठाणी व्यावसायिक महाविद्यालय के लिए 34 पद स्वीकृत, जल्द केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन. Weather Update: उत्तराखंड में बारिश की आशंका, Orange अलर्ट जारी. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 21, 2021, 9:00 AM IST

1-उत्तराखंड में सादगी से मनाया गया मोहर्रम, दो गज की दूरी का सभी ने किया पालन

मोहर्रम के दिन शिया समुदाय इमाम हुसैन (Imam Hussain ) और उनके परिवार की मौत का शोक मनाते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं. इतनी ही नहीं इस दौरान वह हर तरह के जश्न से दूर रहते हैं.

2-चुनावी साल में फिर गर्माया डीडीहाट जिले का मुद्दा, बिशन सिंह चुफाल को घेरने में जुटे विपक्षी

डीडीहाट को अलग जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. चुनावी साल में विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं यह मुद्दा बिशन सिंह चुफाल के लिए गले की फांस बनता जा रहा है.

3-पैठाणी व्यावसायिक महाविद्यालय के लिए 34 पद स्वीकृत, जल्द केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

पैठाणी व्यावसायिक महाविद्यालय के लिए 34 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. महाविद्यालय में शैक्षिक गतिविधियां इसी शिक्षण सत्र से शुरू की जायेंगी.

4-THDC के खिलाफ विरोध, पांच युवकों ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

टीएचसीसी से अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे हाट गांव के पांच युवकों ने आज पुलिस की मौजूदगी में अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया.

5-Weather Update: उत्तराखंड में बारिश की आशंका, Orange अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.

6-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देहरादून में आज पेट्रोल 98.08 और डीजल 89.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.42 और डीजल 89.30 रुपए प्रति लीटर है.

7-जल्द दूर होंगी गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतें, कैबिनेट में लाया जाएगा संशोधन प्रस्ताव

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. बैठक में उन्होंने गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

8-बंद पड़े फ्लैट्स में लाखों की चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र के बंद पड़े 2 फ्लैट्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर दो एलईडी, एक माइक्रोवेव और बाथरूम में लगे नलों की सभी टोंटियां चोर कर ले गये हैं.

9-VIDEO: पहाड़ी महिलाओं का ऐसा झगड़ा देखा है कभी, बातों बातों में हो गया दे-दनादन

नारायणबगड़ क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. एक महिला ने दूसरी महिला के सिर पर वार कर घायल कर दिया. घायल महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

10-VIDEO: ये कैसी सद्भावना? आपस में भिड़े कांग्रेसी, इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को देश सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. कांग्रेसियों ने खुद सद्भावना दिवस का मखौल उड़ा दिया. अपने नेता की जयंती का लिहाज नहीं करते हुए कांग्रेसी हल्द्वानी विधानसभा सीट की दावेदारी को लेकर ही आपस में भिड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details