उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - 10 big news of Uttarakhand at 9 pm

देश में पहली बार देखा गया दुर्लभ आर्किड, उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र को मिली एक और उपलब्धि, उत्तराखंड कैबिनेट में 2024 तक प्रदेश की 584 अवैध मलिन बस्तियां सुरक्षित, जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू, आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Aug 17, 2021, 8:59 AM IST

1-देश में पहली बार देखा गया दुर्लभ आर्किड, उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र को मिली एक और उपलब्धि

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र ने एक और उपलब्धि हासिल की है. इस बार केंद्र ने आर्किड की दुर्लभ प्रजाति की खोज की है. इस आर्किड का नाम 'सिफलान्थेरा इरेक्टा वर आब्लिांसओिलाटा' है. जिसे वन विभाग की अनुसंधान टीम ने दूरस्थ चमोली जिले के मंडल क्षेत्र के जंगलों में खोजा है.

2-उत्तराखंड कैबिनेट: 2024 तक प्रदेश की 584 अवैध मलिन बस्तियां सुरक्षित, और भी बहुत कुछ...

उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. जिसमें प्रदेश की 584 अवैध मलिन बस्तियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला भी शामिल है. बैठक में यह प्रस्ताव शहरी विकास विभाग की ओर से रखा गया.

3-उत्तरकाशी: जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू

देर रात चिन्यालीसौड़ तहसील के बगोड़ी गांव के जंगल में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली. सूचना पाकर राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जंगल मे फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया.

4-उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'

उत्तराखंड में राज्य सरकारें पलायन आयोग बनाकर आम लोगों के पलायन को रोकने के बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सरकार के मंत्री, विधायक ही खुद पहाड़ों से पलायन कर गये. प्रदेश के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जैसे दिग्गज नेता पहाड़ों से अपनी सीट छोड़कर मैदानों की तरफ बढ़ चुके हैं.

5-चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतरा वायुसेना का एएन-32 विमान

उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. वहीं सोमवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मल्टीपरपज विमान एएन-32 ने सफल लैंडिंग की.

6-शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बनफूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवक पिछले चार सालों से पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है.

7-सालों पुरानी मांग हुई पूरी, विस्थापित बंगालियों के जाति प्रमाणपत्र से हटेगा 'पूर्वी पाकिस्तान' शब्द

धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए साल 1952 से 1970 के बीच पूर्वी पाकिस्तान से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आये लाखों की संख्या में बंगाली समुदाय के लोगों को बड़ी राहत दी है. कैबिनेट ने उधमसिंह नगर में पूर्वी पाकिस्तान के रहने वाले हजारों विस्थापित परिवारों के नाम के आगे से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है.

8-केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बवाल, ब्लास्टिंग से थर्राया पूरा धाम

केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे द्वितीय चरण के निर्माण कार्य हो रहे हैं. निर्माण कार्यों के दौरान धाम में ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थ-पुरोहित नाराज हैं.

9-उत्तराखंड में आर्टिफिशियल ब्रीडिंग से बढ़ेगा घड़ियालों का कुनबा, संरक्षण में मिलेगी मदद

यूं तो कॉर्बेट नेशनल पार्क को बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन अब जल्द ही इसे जलीय जीवों के लिए भी पहचान मिलेगी. इसके लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जलीय जीवों में घड़ियालों की घटती संख्या को लेकर अब कॉर्बेट प्रशासन इनके अंडों से ब्रीडिंग के जरिए बच्चे निकालकर घड़ियालों का कुनबा बढ़ाने जा रहा है.

10-Weather Report: उत्तराखंड में खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां हो सकती है बूंदाबांदी

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details