उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे की खबर

विकासनगर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि जौनसार बावर के किसान परेशान हैं. ऐसे में सरकार को विलेज टूरिज्म और किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पर ध्यान देना चाहिए. ऋषिकेश: NH का बुरा हाल देखकर बिफरीं मेयर, अफसरों को सुनाई खरी-खरी. नैनीताल में 150 किसानों से लाखों की ठगी, फर्जी कंपनी ने फल खरीदने के नाम पर लगाया चूना. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 12, 2021, 9:00 AM IST

1-विलेज टूरिज्म को बढ़ावा और किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दे उत्तराखंड सरकार- राकेश टिकैत

विकासनगर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि जौनसार बावर के किसान परेशान हैं. ऐसे में सरकार को विलेज टूरिज्म और किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पर ध्यान देना चाहिए.

2-ऋषिकेश: NH का बुरा हाल देखकर बिफरीं मेयर, अफसरों को सुनाई खरी-खरी

बारिश में ऋषिकेश में नेशनल हाईवे की बुरी हालत हो गई है. जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-नैनीताल में 150 किसानों से लाखों की ठगी, फर्जी कंपनी ने फल खरीदने के नाम पर लगाया चूना

कोरोना काल और लॉकडाउन में साइबर अपराध बढ़े तो फर्जी ऑफिस खोलकर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं. नैनीताल जिले में एक फ्रॉड कंपनी ने भोले-भाले किसानों को ठग लिया. फल और फसल खरीदने का झांसा देकर ठग कंपनी किसानों को लाखों की चपत लगा गई.

4-जन्मदिन विशेष: उत्तराखंड का ऐसा गायक जिसके गीतों ने दो मुख्यमंत्रियों की गद्दी पलट दी

कुछ लोग अपने जीवन काल में ही किवदंती बन जाते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं नरेंद्र सिंह नेगी. उत्तराखंड के इस लोकगायक की गायकी ऐसी है कि प्रेम गीतों में फूल झरते हैं. जब सत्ता-प्रतिष्ठानों ने गड़बड़ी की तो इनके गीतों ने उनकी गद्दी पलट दी.

5-World Elephant Day: कॉर्बेट में बढ़ा हाथियों का कुनबा, 'जंगल के भगवान' के लिए कम पड़ रही जगह

वन्यजीव संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहे उत्तराखंड में राष्ट्रीय विरासत पशु हाथी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. हाथियों के लिए प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क के साथ टाइगर के फेमस कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी हाथियों का कुनबा बढ़ रहा है. लेकिन उनके सिमटते गलियारे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.

6-आपस में भिड़ गए ऋषिकेश के टेंपो और ई-रिक्शा चालक, ये है विवाद की जड़

ऋषिकेश में ई-रिक्शा और टेंपो चालकों के बीच विवाद हो गया है. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि टेंपो चालक उन्हें शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने से रोक रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण करने के आदेश जारी किए हैं.

7-उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज होगी मध्यम बारिश, मैदान में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज के साथ मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

8-देहरादून में डीजल हुआ सस्ता तो पेट्रोल के बढ़े दाम, जानिए बाकी शहरों में कीमत

आज देहरादून में पेट्रोल 98.09 और डीजल 90.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल 97.44 और डीजल 89.90 रुपए प्रति लीटर हैं.

9-उत्तराखंड सदन में CM धामी की प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है. प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दे को लेकर बुधवार को उन्होंने उत्तराखंड सदन में प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक की.

10-गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षित नंगे पांव करेंगे सचिवालय कूच, नियुक्ति की मांग

सरकार के आश्वासन के बावजूद डीएलएड प्रशिक्षकों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसको लेकर डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरुवार को सचिवालय कूच करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details