उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

पिथौरागढ़ का लाल असम में शहीद, परिवार में छाया मातम. बदरीनाथ हाईवे चमधार में चार दिनों से बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त. छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेंगी निशुल्क किताबें, बच्चों के खातों में भेजे जा रहे रुपए. उत्तराखंड में 24000 सरकारी नौकरियों का 15 अगस्त से खुलेगा पिटारा. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Aug 8, 2021, 9:01 AM IST

top ten
top ten

1-पिथौरागढ़ का लाल असम में शहीद, परिवार में छाया मातम

मूनाकोट ब्लॉक के तोली गांव निवासी सेना का जवान संजय चंद असम में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं.

2-बदरीनाथ हाईवे चमधार में चार दिनों से बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास चार दिनों से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेंगी निशुल्क किताबें, बच्चों के खातों में भेजे जा रहे रुपए

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट समिति के माध्यम से किताबें मुहैया कराई जाएंगी.

4-उत्तराखंड में 24000 सरकारी नौकरियों का 15 अगस्त से खुलेगा पिटारा

प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है.उत्तराखंड में 15 अगस्त से सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है. राज्य में कुल 24000 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी.

5-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज देहरादून में पेट्रोल 98.09 और डीजल 90.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

6-प्रदेश के इन चार जिलों में बारिश का अंदेशा, YELLOW ALERT जारी

आज प्रदेश के चार जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

7-Hit And Run Case: दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, नाबालिग चल रहा था स्कॉर्पियो

सहसपुर हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

8-आज मसूरी में ITBP का पासिंग आउट परेड, 53 कैडेट्स बनेंगे अधिकारी

दो साल बाद मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

9-देहरादून के भण्डारीबाग में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

पटेलनगर के भण्डारीबाग में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में खूब विवाद हुआ.

10-हरदा का हर 'नल में जल' लाने का वादा, बोले- सूखे नल BJP की पहचान बने

उत्तराखंड में सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं. यही कारण है कि सभी ने चुनावी वादों की झड़ी लगा रखी है. हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हर नल में जल देगी और वो भी फ्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details