उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे का टॉप टेन

मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग. ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, मंत्री ने बताई वजह. गंगोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति ठप, डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर. बेटियों की परवरिश के लिए दर-दर ठोकर खा रहा कैंसर पीड़ित, सरकार से लगाई गुहार. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 28, 2021, 9:01 AM IST

1-मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के दौरान कुछ समय के लिए गुरवाणी को बंद कर दिया गया था. जिसको लेकर सिख संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.

2-ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, मंत्री ने बताई वजह

कर्मचारियों की हड़ताल से ऊर्जा निगम को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन विभाग अब इस घाटे से उबरने की तैयारी कर रहा है.

3-Kanwar Yatra 2021: हरियाणा के यमुनागर भेजा गंगाजल, टैंकर को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

कोरोना की वजह से इस बार कांवड़ मेले को स्थगित किया गया है. वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी ने हरियाणा के यमुनानगर के लिये गंगा जल के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

4-उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति ठप, डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर

गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान गंगोत्री धाम में अंधेरा पसरा रहा.

5-बेटियों की परवरिश के लिए दर-दर ठोकर खा रहा कैंसर पीड़ित, सरकार से लगाई गुहार

कैंसर पीड़ित जितेंद्र ने सरकार से मांग की है कि उनकी बेटियों की शिक्षा और परवरिश को ध्यान में रखते हुए उनकी पत्नी संगीता को सरकारी नौकरी दी जाए.

6-उत्तराखंड: 545 वांटेड अपराधियों की धरपकड़ तेज, 1 अगस्त से युद्धस्तर पर चलेगा विशेष अभियान

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 545 अपराधी वांटेड (वांछित) चल रहे हैं. इसमें से 150 इनामी अपराधी है.

7-गढ़वाल विवि में माइग्रेशन और डिग्री संबंधी नहीं होगी कोई दिक्कत, नोडल अधिकारी नियुक्त

गढ़वाल केन्द्रीय विवि ने छात्रों की सहूलियत के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आई जारी की है. जिससे छात्रों को माइग्रेशन और डिग्री निकालने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

8-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज देहरादून में पेट्रोल 98.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

9-ORANGE ALERT: प्रदेश में आज इन सात जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

प्रदेश में आज सात जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

10-DM ने आपदा प्रभावित निराकोट गांव का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम मयूर दीक्षित ने आपदा प्रभावित निराकोट गांव का स्थलीय निरीक्षण किया. जहां ग्रामीणों ने डीएम को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पेयजल लाइन समेत अन्य कार्यों को दुरुस्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details