उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर, अपने हाथ से खिलाया केक. 'बजट खर्च में फिसड्डी विभाग दर्शा रहे नाकामियां', AAP ने साधा सरकार पर निशाना. अर्बन रिफॉर्म के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान देगी केंद्र सरकार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2023, 7:00 PM IST

1. CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर, अपने हाथ से खिलाया केक, हॉस्टल की सौगात भी दी

नव वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ केक भी काटा और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. यह छात्रावास निर्धन एवं समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए तैयार किया गया है.

2. 'बजट खर्च में फिसड्डी विभाग दर्शा रहे नाकामियां', AAP ने साधा सरकार पर निशाना

उत्तराखंड में बजट खर्च मामले में कई विभाग फिसड्डी हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है. आप का कहना है बजट खर्च में फिसड्डी विभाग सरकार की नाकामियों को दर्शा रहे हैं. बीजेपी सरकार केवल जनता के सिर पर कर्ज का बोझ डाल रही है.

3. उत्तराखंड: अर्बन रिफॉर्म के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान देगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार शहरी सुधार के लिए उत्तराखंड को 100 करोड़ रुपये का अनुदान देगी. केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट ऑफ कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत उत्तराखंड का चयन हुआ है. वहीं, अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स शहरी गरीबों के लिए प्रदेश में 600 से अधिक आवासों को चयनित किया गया है.

4. लक्सर पुलिस ने चंद घंटों में किया तीन चोरियों का खुलासा, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

लक्सर पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है. खास बात ये है कि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. इन वारदातों में शामिल पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5. ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल, उनका इलाज मैक्स अस्पताल में ही चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गड्ढे को हादसे की वजह बताया.

6. हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख रुपए के 201 मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे

हरिद्वार पुलिस ने 201 लोगों के फोन बरामद किए हैं. जिसे उनके मालिकों को सौंप दिया है. खोए फोन पाकर लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली. उनका कहना था कि उन्होंने फोन मिलने की आस ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके फोन को खोज निकाला है. जिससे उनका उत्तराखंड पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ गया है.

7. हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की तबीयत बिगड़ गई है. हल्द्वानी जेल से किशन चंद ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है, जहां हृदय रोग का ऑपरेशन होगा. किशनचंद कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद है. विजिलेंस टीम ने किशनचंद को 23 तारीख को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

8. साल 2022 में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा महिला अपराध, सबसे ज्यादा रेप के मामले

साल 2022 में उत्तराखंड में महिलाओं से बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिला जानकारी कहती है कि 2022 में 857 मामले बलात्कार के दर्ज किए गए. ये आकंड़ा 2021 के आंकड़े से 117 और 2020 के आंकड़ों से 307 ज्यादा है.

9. नहीं रहीं हंसी प्रहरी, लावारिस की तरह दी गई अंतिम विदाई, जानें किसने ली बेटे की जिम्मेदारी

कुमाऊं विवि से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी अब हमारे बीच नहीं रहीं. लावारिस की तरह हंसी को अंतिम विदाई दी गई. समाजसेवी भोला शर्मा ने उनका अंतिम संस्कार किया.

10. बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद

बागेश्वर पुलिस ने दो किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details