उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Army alert on china Tibet border in Uttarakhand

तवांग की घटना के बाद उत्तराखंड में चीन तिब्बत सीमा पर सेना अलर्ट, सैनिकों ने संभाला मोर्चा. पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में सीएम धामी ने चलाया तीर. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में हंगामा. HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2022, 7:00 PM IST

1- तवांग की घटना के बाद उत्तराखंड में चीन तिब्बत सीमा पर सेना अलर्ट, सैनिकों ने संभाला मोर्चा

चीन ने अरुणाचल के तवांग में नापाक कोशिश की और भारतीय सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. चीन की इस हरकत को देखते हुए उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर भी सेना अलर्ट हो गई है. माइनस तापमान में भी भारत के जांबाज सैनिक मोर्चा संभाले हुए हैं.

2- पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में 'अर्जुन' बने सीएम धामी! लक्ष्य को भेदा

देहरादून पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन किया गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीरंदाजी में हाथ भी आजमाया.

3- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में हंगामा, जानिए क्या है मामला

हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की 73वीं सामान्य वार्षिक निकाय अधिवेशन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी पहुंचे. इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने पूर्व में की गई घोषणा को लागू न करने को लेकर जमकर हंगामा किया.

4- ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री और अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोप पुलकित आर्य के पिता डॉ विनोज आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है. पीड़ित ड्राइवर ने विनोद आर्य पर बार-बार उसके साथ अप्राकृति संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

5- HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन एवं ईपीआर एक्शन प्लान पेश नहीं करने के आदेश पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए बोर्ड से 20 दिसंबर तक जवाब पेश करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

6- मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार, कैश और 12 लाख की घड़ियां बरामद

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील कुमार गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात अपराधियों को मेरठ और देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पौने दो लाख का इनाम दिया गया है.

7- उत्तराखंड में खुलेंगे 1800 वेलनेस सेंटर, डॉक्टरों की होगी तैनाती

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 3 लाख 50 लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया. पानी का टैंक बनने से लोगों को राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 1800 वेलनेस सेंटर बनाये जाने की योजना तैयार की जा रही है.

8- लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर भी किया पथराव

लक्सर तहसील के शेरपुर बेला और माडा बेला गांव की सीमा पर ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस के ऊपर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर हरिद्वार एसएसपी पहुंचे और मामले को शांत कराया.

9- AIIMS ऋषिकेश में विभिन्न पदों की भर्ती मामले में HC में सुनवाई, विपक्षियों से 6 सप्ताह में मांगा जवाब

ऋषिकेश एम्स में विभिन्न पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं के खिलाफ दायर ऋषिकेश निवासी आशुतोष शर्मा की जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने मामले में विपक्षियों से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है.

10- काशीपुर में गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, श्रीनगर और रुद्रपुर में भी स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड पुलिस लगातार प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज काशीपुर पुलिस ने 3 किलो 446 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. वहीं, श्रीनगर पुलिस ने 4.25 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रुद्रपुर पुलिस ने भी 25.10 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details