उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

सीएम धामी ने PM मोदी से गैरसैंण के लिए मांगा एयरपोर्ट, 35 नए रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा. अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति. पूर्व DFO किशन चंद पर कसा विजिलेंस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची टीम. शक्तिमान घोड़े की मौत का मामला फिर पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब. पढ़िए 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 7:00 PM IST

1- सीएम धामी ने PM मोदी से गैरसैंण के लिए मांगा एयरपोर्ट, 35 नए रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा

दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरू करने के संबंध में चर्चा की. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सवाल उठाना है. ऐसे लोगों पर वो टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

2- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच SIT कर रही है. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी अंकित ने नार्को टेस्ट (Narco test of accused in Ankita murder case) के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. हत्याकांड के मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी है.

3- पूर्व DFO किशन चंद पर कसा विजिलेंस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची टीम

भ्रष्टाचार मामले में फरार पूर्व हरिद्वार डीएफओ किशन चंद पर विजिलेंस टीम का शिकंजा कसता जा रहा है. किशन चंद की गिरफ्तार को लेकर हल्द्वानी की विजिलेंस टीम नैनीताल, दिल्ली सहित हरिद्वार में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, किशन चंद की गिरफ्तार नहीं होने पर टीम कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

4- शक्तिमान घोड़े की मौत का मामला फिर पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शक्तिमान घोड़े की मौत के आरोपियों को सजा दिलाए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने सरकार से 16 दिसंबर तक यह बताने को कहा कि सरकार ने इस मामले में पूर्व में अपील दाखिल क्यों की थी? मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर को होगी.

5- 'आइने का आधा हिस्सा देखने वाले एक्सपर्ट से कांग्रेस को खतरा', हरदा ने पार्टी नेताओं को घेरा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ही पार्टी नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा अफसोस की बात है कि हमारे ही नेता मेरे ट्वीट को आधा देखेंगे और आधा ही पढ़ेंगे. मैंने एक ट्वीट में जी20 की बात की है. वह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन साथ ही पूरी सरकार को आइना भी दिखाया है. यह जो आइने का आधा हिस्सा देखने वाले एक्सपर्ट हैं, वह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी समस्या हैं.

6- हरिद्वार नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, मेयर पति पर भड़के भाजपा पार्षद, पूछा- बताओ असली महापौर कौन?

हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा के पार्षद जमीन पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. भाजपा पार्षदों ने मेयर पति अशोक शर्मा पर नगर निगम के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने और बोर्ड को ना चलने देने के आरोप भी लगाए हैं. वहीं, हंगामे के बाद बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई है.

7- हल्द्वानी में एक लाख मीट्रिक टन कूड़े में लगी भीषण आग, हवा में घुल रहा 'जहर'

हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक लाख से अधिक मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा है, जिसमें आग लगी हुई है. आग का धुआं इतना उठ रहा है कि आसपास के क्षेत्रों में धुएं का गुबार बना हुआ है. अग्निशमन और नगर निगम की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है.

8- उत्तरकाशी में पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ, 20 युवा ले रहे हिस्सा

उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग ने निःशुल्क पांच दिवसीय साहिसक रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ गंगा भगीरथी नदी पर कर दिया है. मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

9- दून मेडिकल कॉलेज में पहली बार फॉरेंसिक मेडिसिन कोर्स में एडमिशन, अननेचुरल डेथ के खुलेंगे राज!

दून मेडिकल कॉलेज में पहली बार फॉरेंसिक मेडिसिन के पीजी कोर्स में छात्रों ने प्रवेश लिया है. दून मेडिकल कॉलेज में अननेचुरल डेथ के बाद पोस्टमॉर्टम को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं. इससे सामान्य चिकित्सकों को रिपोर्ट तैयार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पोस्टमॉर्टम की जिम्मेदारी एफएमटी यानी फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी की मानी जाती है.

10- हरिद्वार: निर्माणाधीन मकान में मिला नरकंकाल, मचा हड़कंप

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मौके पर एफएसएल और डीएनए सैंपल लेने के लिए टीम को बुलाया गया. पुलिस ने बताया शव 2 से 3 महीने पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका है. इसलिए शव की पहचान नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details