उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Compensation amount increased in wildlife attack

सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. भारत के आखिरी गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू. वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब दिए जाएंगे छह लाख रुपए. आगामी चुनावों के लिए भाजपा संगठन ने कसी कमर, बूथों पर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय बनाने पर चर्चा. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 7:01 PM IST

1- सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल पहुंचेंगे गांधीनगर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 12 दिसंबर को गांधीनगर में होने वाले गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह (Gujarat New CM Oath Program) में शामिल होंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री कल गांधीनगर (Gujarat Gandhinagar) पहुंचेंगे.

2- भारत के आखिरी गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू

भारत के अंतिम गांव माणा (India last village) में 4जी सेवा शुरू (4G service started in Mana village) होते ही मोबाइल की घंटी बज गई. सीएम धामी ने माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ (CM Dhami launched 4G service) किया. इस दौरान सीएम धामी ने रिलायंस जियो की प्रशंसा की.

3- Man vs Wild: वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब दिए जाएंगे छह लाख रुपए

राज्य वन्यजीव संघर्ष की बोर्ड बैठक के दौरान बोर्ड के सदस्यों ने आज जहां पिछली बैठक में लिए गए फैसलों पर चिंतन किया तो वहीं बैठक के दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष और फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े मामले मुख्य तौर पर चर्चा में आए.

4- IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल

आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिल गए हैं. आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल मिला है.

5- आगामी चुनावों के लिए भाजपा संगठन ने कसी कमर, बूथों पर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय बनाने पर चर्चा

आज देहरादून भाजपा मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक (Important meeting of organization BJP headquarters) हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के साथ ही सीएम धामी ने भी शिरकत की. इस बैठक में आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति तैयार की गई.

6- आईओए चुनाव: DGP की पत्नी अलकनंदा अशोक बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव

उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक (Alaknanda Ashok) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) का संयुक्त सचिव चुना गया है. इस पद के लिए अलकनंदा के सामने सुमन कौशिक मैदान में थी.

7- उत्तराखंड के दामाद बने टीवी के 'मामाजी', 'कालीन भैया' सहित ये सितारे हुए शामिल

'मामाजी' के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं. उन्होंने देहरादून के एक रिसॉर्ट में पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ शादी की है. इस शादी में शामिल होने के लिए कई सेलिब्रिटी देहरादून पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने के लिए रिजॉर्ट के बाहर फैन्स की भीड़ लगी रही.

8- विदेशी मेहमानों को पसंद आया डोईवाला, गुलजार हुई सुसवा नदी

डोईवाला में विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुसवा नदी इन दिनों साइबेरियन पक्षियों से गुलजार है. नदियों की सफाई में इन विदेशी महमानों को बहुत बड़ा योगदान होता है. वहीं पक्षी प्रेमियों ने इनके शिकार पर चिंता व्यक्त की है.

9- मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी, 6 कमरों का ताला तोड़ सामान ले उडे़ चोर

मसूरी स्थित घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने साइंस ब्लॉक के 6 कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे अलमारी से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से चोरों की जैकेट, रॉड, गैती और उस्तरा बरामद हुआ है.

10- गलतियों से सबक! चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम की होगी स्थापना

इस बार की चारधाम यात्रा से सबक लेते हुए प्रशासन अभी से अगले साल होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गयी है. चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी समस्या रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए आपदा कंट्रोल रुम की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल रुम की स्थापित करने के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details