उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand assembly session

उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया कठोर धर्मांतरण विरोधी विधेयक. विधानसभा सत्र में ₹5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, 30% महिला आरक्षण बिल पर लगी मुहर. उत्तराखंड में विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 29, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया कठोर धर्मांतरण विरोधी विधेयक, जानें कितना हुआ बदलाव

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है. ऐसे में आज सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया. वहीं, इस सत्र के पहले दिन प्रदेश में धर्मांतरण कानून को लेकर भी संशोधन किया गया है.

2- विधानसभा सत्र: ₹5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, 30% महिला आरक्षण बिल पर लगी मुहर

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. विधानसभा में ₹5440 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया. साथ ही सरकार की तरफ से महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर रखा गया.

3- उत्तराखंड में चक्का जाम: विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान

ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के विरोध में आज उत्तराखंड में परिवहन यूनियनों का चक्का जाम है. चक्का जाम का खास असर देखा जा रहा है. वहीं चक्का जाम से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर सफाई पेश की है.

4- आग और जलते घर का रहस्य जानने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, अबतक नहीं सुलझी पहेली

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक परिवार इन दिनों डर के साए में जी रहा है. परिवार के डरने के पीछे की कहानी भी बड़ी रहस्यमय है. घर में बिना किसी कारण के बार-बार आग लग रही है. 29 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी खुद उस घर में पहुंचे और रहस्य जानने का प्रयास किया.

5- मंत्री के भाई के घर डकैती: एक लाख का इनामी डकैत बावला गिरफ्तार, अभी भी तीन आरोपी फरार

देहरादून पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत बावला को गिरफ्तार कर लिया है. डकैत बावला ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 15 अक्टूबर को डोईवाला (Doiwala robbery case) में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) के भाई के घर में डकैती डाली थी. तभी से पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था.

6- पलायन का मुंह चिढ़ाता कलूण गांव, ग्रामीणों ने मनाई दूसरी गोल्डन जुबली

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों के गांव बेरोजगार और सुविधाओं के अभाव में पलायन का दंश झेल रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा गांव है, जो पलायन का मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. पौड़ी जिले का कलूण गांव अपनी 200 वर्षगांठ मना रहा है. यह आज भी 80 फीसदी परिवार गांव में ही खेती और पशुपालन करके अपनी आजीविका चला रहे हैं.

7- उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार, तीन साल के बच्चे समेत दंपती घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 29 नवंबर को तेज रफ्तार कार गहरी खाई में समा गई. इस हादसे में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों में एक तीन साल का बच्चा भी है.

8- दोस्त ने नशे में दी गाली तो उतार दिया मौत के घाट, पहचान छिपाने के लिए पत्थर के कुचला चेहरा

ऋषिकेश के पास टिहरी जिले में मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस को जंगलों में जो अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली (Vijay Singh Negi murder) थी, उसका पुलिस ने आज 29 नवंबर को खुलासा कर दिया है. मृतक का नाम विजय सिंह नेगी (Negi murder case Rishikesh) था, जिसकी उसी के दो दोस्त ने मिलकर हत्या कर दी (Police arrested two friends) थी.

9- हल्द्वानी में विज्ञान महोत्सव का आयोजन, रजत ने बनाया किसानों के लिए अनोखा हल

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से सैंकड़ों स्कूली छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान अपने अविष्कारों के सात बाल वैज्ञानिक इस विज्ञान महोत्सव पहुंचे. इनमें पौड़ी गढ़वाल जिले से आए रजत कोहली के द्वारा बनाया गया हल आकर्षण का केंद्र रहा. ये हल एक साथ 6 काम करता है, साथ ही इस हल को चलाने के लिए केवल एक बैल की जरुरत पड़ती है.

10- CM धामी के गृहक्षेत्र में भू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, प्रशासन ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन में सोमवार को खटीमा में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details