उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - CM Dhami reached Mussoorie Chintan Shivir

खानपुर विधायक उमेश कुमार के निर्वाचन को नैनीताल HC में चुनौती, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के मदरसों में लागू किया जाएगा ड्रेस कोड. मसूरी चिंतन शिविर में दूसरे दिन गहन मंथन, सत्र में अचानक पहुंचे सीएम धामी. सरकार के खिलाफ गौला संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन, खनन नीति में बदलाव की मांग. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 7:01 PM IST

1- खानपुर विधायक उमेश कुमार के निर्वाचन को नैनीताल HC में चुनौती, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

खानपुर विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर राजद्रोह और त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो दूसरी ओर नैनीताल हाईकोर्ट ने उमेश कुमार के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका फिर से स्वीकार कर ली है. आज कोर्ट ने उमेश कुमार के तर्कों को निरस्त कर दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

2- यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के मदरसों में लागू किया जाएगा ड्रेस कोड, पहले चरण में 7 मदरसे होंगे मॉर्डन

उत्तराखंड के मदरसों में सरकार ड्रेस कोड (dress code in madrassas of uttarakhand) लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके पहले चरण में 7 मदरसों को मॉर्डन (7 madrasas will be made modern) बनाया जाएगा. इन 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. ड्रेस कोड लागू किये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की सहमति मिल चुकी है.

3- मसूरी चिंतन शिविर में दूसरे दिन गहन मंथन, सत्र में अचानक पहुंचे सीएम धामी

मसूरी चिंतन शिविर में आज पर्यटन, नागरिक उड्डयन, पब्लिक फाइनेंस पॉलिसी एंड मैनेजमेंट विषयों पर गहन मंथन किया गया. इनमें खासकर उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग, विंटर टूरिज्म समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा ट्रेवल अनुभव के क्षेत्र में सुधारने की बात कही जा रही है. वहीं, आज सीएम पुष्कर धामी अचानक सत्र में पहुंचे. सभागार में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठकर पूरी गंभीरता से अधिकारियों और विशेषज्ञों का विचार विमर्श सुन रहे हैं.

4- सरकार के खिलाफ गौला संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन, खनन नीति में बदलाव की मांग

उत्तराखंड में खनन नीति में बदलाव की मांग को लेकर हल्द्वानी में खनन व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान खनन कारोबारी तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

5- पिटकुल में नीरज कुमार को मिला परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

पिटकुल में मुख्य अभियंता नीरज कुमार (Chief Engineer Neeraj Kumar) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. नीरज कुमार को पिटकुल परियोजना निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी(Additional Responsibilities of Project Director) दी गई है.

6- अंकिता हत्याकांड: पिता ने सरकार पर लगाया मामले को दबाने का आरोप, कहा- दबाव में काम कर रही SIT

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच पर पिता वीरेंद्र बिष्ट ने ही सवाल खड़े कर दिये हैं. अंकिता भंडारी के पिता ने कहा सरकार मामले में लीपापोती करने में जुटी है. वहीं, गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कल विशाल आक्रोश रैली (Outrage rally to get justice for Ankita) की बात कही है.

7- कैबिनेट मंत्री ने फिर से करा दी धामी सरकार की फजीहत, कांग्रेस भी जमकर ले रही चुटकी

धामी सरकार (dhami government) का मजाक बनवाने के लिए उनके मंत्रियों का अल्पज्ञान ही काफी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) का नया बयान सरकार को अहसज करने के लिए काफी है. मंत्री गणेश जोशी के अल्पज्ञान पर कांग्रेस भी जमकर चुटकी ले रही है.

8- गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में बदलाव, 24 के बदले 28 नवबंर को होगी छुट्टी

उत्तराखंड शासन ने गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में बदलाव किया है. 24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश में बदलाव करते हुए शासन ने 28 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस छुट्टी घोषित किया है.

9- रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोगों की सुनीं समस्याएं

बीजेपी संगठन की तरफ से धामी सरकार के मंत्रियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने प्रभारी जिले में जाकर गांवों में रात्रि प्रवास करें और वहां लोगों की समस्या सुनें. इसी कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet minister Premchand Agarwal) रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे (Premchand Agarwal reached Samalta village) हैं.

10- पाइपलाइन घोटाले में नपेंगे तीन अधिकारी, सीडीओ ने दिए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में खेतों में बिछाई गई पाइप लाइन में बड़ा घोटाला सामने आया है. इस मामले में मुख्य विकास अधिकारियों के आदेश पर तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details