उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - सौरभ बहुगुणा ने किया उद्घाटन

चमोली में यात्रियों से भरी टाटा सूमो खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका. सुप्रीम कोर्ट में दर्ज एसएलपी वापस लेगी राज्य सरकार. CM धामी की बैठक छोड़ आग-बबूला होकर बाहर निकले कांग्रेस MLA सुमित हृदयेश. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 18, 2022, 7:01 PM IST

1- चमोली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी टाटा सूमो खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका

जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. कार में 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही SDRF ने रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

2- सुप्रीम कोर्ट में दर्ज एसएलपी वापस लेगी राज्य सरकार, विधायक उमेश कुमार ने कही ये बात

उत्तराखंड की राजनीति में आज दिन सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की चर्चाओं से गर्म रहा. चर्चा रही कि धामी सरकार ने 2020 के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाली उस याचिका को वापस लेने का फैसला कर लिया है. जो न केवल निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर राजद्रोह से जुड़ा है, बल्कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक मामले में सीबीआई जांच के आदेश से भी जुड़ा है.

3- CM धामी की बैठक छोड़ आग-बबूला होकर बाहर निकले कांग्रेस MLA सुमित हृदयेश, पुलिस से भी उलझे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक में शामिल होने आए हल्द्वानी से कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) बिफर गए और बैठक छोड़ सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान वो बेहद गुस्से में नजर आए और इस दौरान उन्होंने कुछ अपशब्द भी कहे. ऐसे में धरने पर बैठे विधायक सुमित हृदयेश को पुलिस ने मनाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो पुलिस के साथ भी उलझते नजर आए.

4- उत्तराखंड में कई दवाओं के सैंपल फेल! केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में खुलासा

उत्तराखंड में दवाई बनाने वाली कई कंपनियां मानकों का पालन नहीं कर रही है. इसका खुलासा केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में हुआ है. मानकों का उल्लंघन करने वाली इन कंपनियों की हकीकत क्या है और क्या है पूरा मामला? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

5- सितारगंज चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू, सौरभ बहुगुणा ने किया उद्घाटन

सितारगंज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चीनी मिल में पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा सभी किसानों को समय से गन्ने का भुगतान किया जाएगा.

6- किच्छा श्रमिक आंदोलन में पहुंचेंगे राकेश टिकैत, केंद्र सरकार को बताया 'झूठिस्तान का बादशाह'

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किच्छा में हो रहे श्रमिक आंदोलन में शामिल होने जाने के क्रम में जसपुर में रुके. जहां किसानों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और किसानों को सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने को कहा.

7- भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई

उत्तराखंड कांग्रेस लीडर यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की परंपरागत टोपी पहनाई. यशपाल आर्य महाराष्ट्र के पाटुल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इसी दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई. इसके बाद राहुल गांधी उत्तराखंडी टोपी पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़े.

8- टनकपुर में नेचुरोपैथी कैंप में पहुंचे सीएम धामी, मड बाथ थेरेपी सेशन का किया शुभारंभ

सीएम धामी आज टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम (CM Dhami reached Navyog village ) पहुंचे. जहां सीएम धामी ने नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने मड बाथ (CM Dhami inaugurated Mud Bath) थेरेपी सेशन का शुभारंभ किया.

9- PM मोदी की घोषणाओं की मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा, लेटलतीफी पर जताई नाराजगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी दौरे के दौरान 2000 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की थी, लेकिन विकास कार्यों में लेटलतीफी हो रही है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने नाराजगी जताई.

10- 50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था

उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से 50 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया (Rudrapur police arrested gangster) है, जिस पर उधमसिंह नगर जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में भी रहा (Jugrat Singh arrested from Delhi airport) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details