उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

शीतकाल के लिए कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट. माणा से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस. नैनीताल से अपने खर्च पर हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी, बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर लगाए गंभीर आरोप. UP ATS ने रुड़की के हारिस को किया गिरफ्तार, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 6, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:16 PM IST

1-शीतकाल के लिए कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट

भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल सोमवार को भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश से रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीष देते हुए तथा सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी.

2- माणा से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी नाम का खुलासा नहीं किया है. साथ ही सबूत मिटाने का काम किया है. लिहाजा, कांग्रेस की माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर शुरू होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि श्रीनगर का ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला राजनीति का शिकार हो चुका है.

3- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही टूटे कांग्रेसी!, सुर्खियों में ये दूरियां...

उत्तराखंड कांग्रेस 7 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. यात्रा की शुरुआत चमोली जिले में स्थित देश के अंतिम गांव माणा से होगी. कांग्रेस यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, भर्ती घोटालों के बारे में बताने की कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Uttarakhand Congress incharge Devendra Yadav) 6 दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

4- नैनीताल से अपने खर्च पर हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी, बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर से खिलाड़ी शामिल होने आ रहे हैं. वहीं, नैनीताल जिले से पहुंचे खिलाड़ियों ने नैनीताल बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा सचिव खिलाड़ियों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं, सभी खिलाड़ी अपने खर्चों से हरिद्वार पहुंचे हैं.

5- UP ATS ने रुड़की के हारिस को किया गिरफ्तार, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

रुड़की के युवक यूपी एटीएस ने गिरफ्तार(Haridwar youth arrested by UP ATS) किया है. युवक को देश विरोधी गतिविधियों (involved in anti national activities) में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, युवक के परिजनों ने उसकी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से साफ तौर से इनकार किया है.

6- देहरादून में बनने वाली खुखरी बनी भारतीय सेना की शान, इसके वार से दुश्मनों का बचना नामुमकिन

भारतीय सेना के 4 रेजीमेंट्स युद्ध के मैदान में धूल चटाने के लिए खुखरी का इस्तेमाल करते हैं. गोरखा, कुमाऊं, गढ़वाल और असम राइफल्स गोला बारूद और असलाह कम पड़ने पर खुखरी का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके एक वार से भारतीय सेना दुश्मनों को मौत की नींद सुला देते हैं. वहीं, इस खुखरी का निर्माण देहरादून में ब्रिटिश काल से होता आ रहा है.

7- उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

धामी सरकार प्रदेश में नकल विरोधी कानून (Dhami government anti copying law) लाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही कैबिनेट में भी नकल रोधी कानून से जुड़े ड्राफ्ट (Draft related to anti copying law in cabinet) को लाया जाएगा. धामी सरकार के नकल रोधी कानून पर राजनीति भी तेज (Politics over anti copying law in Uttarakhand) हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर धामी सरकार को घेरा है.

8- शंकराचार्य विवाद में सामने आए स्वामी शिवानंद सरस्वती, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दिया समर्थन

शारदा पीठ और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है. अब इस विवाद में गंगा की अविरलता और निर्मलता के कार्य करने वाली संस्था मातृ सदन के संत स्वामी शिवानंद सरस्वती भी आ गए हैं. उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद को अपना समर्थन दिया है. साथ ही अखाड़ा और शंकराचार्य परिषद को आड़े हाथों लिया है.

9-Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, 200 साल बाद बना ये अशुभ योग

बीती 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था. इसके ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण 2022 लगने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस तरह का योग 200 साल बाद बन रहा है. जो अशुभ माना जा रहा है. भारत समेत विश्व भर में इसका असर देखने को मिलेगा. खासकर पश्चिमी देशों में कोई बड़ी आपदा और हानि के योग बन सकते हैं.

10- नौगांव से 3 महीने पहले लापता युवती का कंकाल बरामद, हत्यारोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया हंगामा

नौगांव से लापता युवती का पुलिस ने कंकाल बरामद किया है. पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है. कंकाल बरामद होने के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Last Updated : Nov 6, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details