उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट. पौड़ी साइबर पुलिस ने लौटाई असम के पर्यटक की डेढ़ लाख से अधिक की रकम. भारत-नेपाल बॉर्डर पर जल्द बनेगा ड्राई पोर्ट, 8KM का हाईवे तैयार. 10 दिन बाद भी नहीं हुई गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाया जाम. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 30, 2022, 7:00 PM IST

1- अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता हत्याकांड मामले में (ankita bhandari murder case) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

2- भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से हो रहा खिलवाड़: माहरा

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. करन ने कहा भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए. करण ने कहा आने समय में जनता सरकार को सबक सिखायेगी.

3- पौड़ी साइबर पुलिस ने लौटाई असम के पर्यटक की डेढ़ लाख से अधिक की रकम

पौड़ी जिले की साइबर पुलिस (Cyber Police of Pauri District) ने असम के पर्यटक को 1,87,305 रुपये की राशि वापस (refund money from tourist from assam) लौटाई है. साइबर ठगों ने होटल बुक कराने के नाम पर असम के पर्यटक के खाते से पैसे उड़ाये थे. वहीं, एक और मामले में बडेथ गांव की 23 साल की शादीशुदा युवती को चंड़ीगढ़ से बरामद (married girl recovered from Chandigarh) कर लिया है.

4- अवैध निर्माण पर डीएम ने लगाई फटकार, HRDA ने 9 बड़े कॉलोनाइजर पर दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार में अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर जिलाधिकारी की फटकार के बाद एचआरडीए हरकत में आ गया है. ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों ने 9 बड़े कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

5- रुद्रपुर: गांव गये थे मनाने दिवाली, चोरों ने घरों को कर दिया खाली

रुद्रपुर के स्वर्णिम हिल व्यू कॉलोनी में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों घरों के लोग दिवाली मनाने के लिए गांव गए हुए थे. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही आसपाल लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

6- भारत-नेपाल बॉर्डर पर जल्द बनेगा ड्राई पोर्ट, 8KM का हाईवे तैयार

उत्तराखंड के चंपावत में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बन रहे ड्राई पोर्ट के निर्माण में भूमि स्थानांतरण आदि को लेकर जो दिक्कतों आ रही थीं, उसका निस्तारण हो गया है. नेपाल ने भी ड्राई पोर्ट को जोड़ने के लिए आठ किलोमीटर का हाईवे तैयार भी कर लिया है.

7- अंकिता को न्याय दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाकर लौटी फैक्ट फाइंडिंग टीम, कही ये बात

अंकिता भंडारी को न्याय (Justice for Ankita) दिलाने के लिए 6 राज्यों से आई महिला संगठन की 20 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने विभिन्न क्षेत्रों को दौरा किया. इस दौरान टीम ने तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई. टीम ने पुलिस और प्रशासन से लेकर यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

8- पुलिस इंस्पेक्टर की हनक, दर्जी की बाइक की सील, SSP के पास पहुंचा मामला

रुद्रपुर में दर्जी ने पुलिस इंस्पेक्टर की एसएसपी से शिकायत (Police Inspector complaint to SSP) की है. आरोप है कि वर्दी सिलवाने को लेकर हुई बहस के बाद इंस्पेक्टर ने खुन्नस निकालते हुए उसकी बाइक सीज की है.

9- सुमाड़ी में पेयजल की समस्या, 2 नवंबर को चक्काजाम का ऐलान

सुमाड़ी विकास संघर्ष समिति ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या का लेकर 2 नवंबर को चक्काजाम का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि 2 नवंबर को तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा.

10- कोटद्वारः 10 दिन बाद भी नहीं हुई गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाया जाम

गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को परिजनों ने कोटद्वार में हल्दुखता सर्वोदय चौक जाम (Haldukhta Sarvodaya Chowk Jam) कर दिया. 20 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details