उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Jollygrant Airport

CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई, अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट. उत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद. यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में टेका मत्था. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 25, 2022, 7:01 PM IST

1-CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान चुकी है. हाल ही में ही एक बड़ा सड़क हादसा पौड़ी में देखने को मिला था. खस्ताहाल सड़कों को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. जिसका अब खुद सीएम धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं.

2- उत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

दीपावली पर आतिशबाजी से उत्तराखंड की फिजा भी प्रदूषित हुई है. इस बार देहरादून शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा करीब 247 के पास पहुंचा है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल के मुताबिक कम है, लेकिन खतरनाक भी कम नहीं है. इस बार वायु प्रदूषण ऑरेंज लेवल पर पहुंचा है.

3- उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा राजकीय अवकाश, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

प्रदेश में बूढ़ी दीवाली यानी इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लोक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

4- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहरी गाड़ी द्वारा सवारी ले जाने का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने यूनियन के ड्राइवर को जमकर पीटा. जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

5- बागेश्वर: गमगीन माहौल में सूबेदार की हुई अंत्येष्टि, बेंगलुरु में हार्टअटैक से हुई थी मौत

एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद आज उनका शव पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद सरयू नदी के तट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

6- यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में टेका मत्था, जनता की खुशहाली की मांगी दुआ

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साबिह में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर राष्ट्र कल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उनका निजी कार्यक्रम है. इसे राजनीति से न जोड़ा जाए.

7- दीपावली की आतिशबाजी में झुलसे कई लोग, कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती

दीपावली के दिन आतिशबाजी के दौरान कई लोगों के झुलसने के मामले सामने आये हैं. देहरादून में कोरोनेशन अस्पताल में झुलसे हुए करीब 42 मरीज पहुंचे. जबकि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में 45 बर्न मरीज पहुंचे.

8- उत्तरकाशी एवलॉन्च: लापता दो पर्वतारोहियों का GPR से पता लगाएगी NIM

उत्तरकाशी द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान (Uttarkashi Avalaunch Rescue Operation) जारी है. वहीं हादसे में लापता दोनों प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अब ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground Penetrating Radar) की मदद ली जाएगी.

9- रुद्रपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत, आरोपी फरार

रुद्रपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जहां एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर फायर झोंक दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फायरिंग की घटना डीएम और एसएसपी कार्यालय से महज कुछ दूरी पर हुई है.

10- पौड़ी: दो लोगों की मौत की वजह बना वाहन चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर खांड्यूसैंण बाजार में बीती 23 अक्तूबर को स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मारकर मौत को घाट उतराने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details