उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

सोमनाथ से राममंदिर तक का जिक्र कर बरसे PM, बोले क्या हुआ था सब जानते हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात. बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं PM मोदी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 21, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:01 PM IST

1- सोमनाथ से राममंदिर तक का जिक्र कर बरसे PM, बोले- क्या हुआ था... सब जानते हैं

भारत के आखिरी गांव माणा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता की वजह से आस्था के केंद्रों की उपेक्षा की गई. वहीं, इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बिना सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण से लेकर राम मंदिर तक का जिक्र किया.

2- उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. सियासी पंडितों का मानना है कि पीएम मोदी वैकुंठ धाम से आशीर्वाद लेकर 2024 की चुनौतियां को पार करना चाहते हैं. एक तरह से ये मिशन-2024 का शंखनाद बदरीनाथ धाम से कर रहे हैं.

3- बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं PM मोदी

चमोली में अचानक मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ स्थित बीआरओ गेस्ट हाउस में रुके हैं. वहीं, उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं.

4- पीएम मोदी की ड्रेस को कांग्रेस ने बताया अशुभ और आपत्तिजनक, जानिए क्यों?

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचली परिधान पहनकर पूजा अर्चना की. जिसे कांग्रेस ने अशुभ और आपत्तिजनक करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर है. ऐसे में ये वेद पुराण बदलने जैसा है.

5- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

हरिद्वार के बहादराबाद थाने में उस समय माहौल गर्मा गया, जब विधायक अनुपमा रावत भैंसा बुग्गी लेकर थाने में आ धमकीं. इस दौरान विधायक अनुपमा रावत और समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई. लेकिन ग्रामीण अपने मवेशी थाने से बाहर निकालने को राजी नहीं हुए.

6- देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर स्मृति रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, उनियाल ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

7- हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्मैक तस्कर रानीपुर क्षेत्र में नशे की सप्लाई करने आया था.

8- जौनसार के इन 12 गांवों में मनाई जाएगी नई दीपावली, यहां एक महीने बाद दिवाली मनाने की है परंपरा

जौनसार बावर में दीपावली पर्व एक महीने बाद बूढ़ी दिवाली के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार चालदा महासू के समाल्टा में विराजमान होने के कारण समाल्टा खत पट्टी के 12 गांवों में नई दीपावली मनाई जाएगी. इस दौरान पटाखे नहीं फूटेंगे, बल्कि बूढ़ी दिवाली की तरह ही पारंपरिक तरीके से मशाल जलाकर लोग पर्व को मनाएंगे.

9- पहले युवती को नौकरी पर रखा फिर कराया जिस्मफरोशी का धंधा, गेस्ट हाउस का मालिक गिरफ्तार

अंकिता भंडारी हत्याकांड सभी के जहन में अभी भी ताजा है. कैसे रिजॉर्ट के मालिकों ने अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया था. ऐसा ही एक मालिक रुद्रपुर से सामने आया है. जहां एक गेस्ट हाउस के मालिक ने राजस्थान की एक युवती को नौकरी पर रखा, फिर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया. अब गेस्ट हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

10- दीपावली पर दिखी बाजारों में रौनक, लोग कर रहे खरीदारी

दीपावली के कारण बाजारों की रौनक (Brightness of the markets increased) बढ़ गई है. कपड़ा, बर्तन और गहनों की दुकानों में अभी से भीड़ नजर आने लगी है. दिवाली को लेकर दुकानदारों ने अच्छी तैयारी (Shopkeepers ready for Diwali) की है. पिछले डेढ़ साल से कोरोना का दंश झेल रहे लोग अब इस बार अपने त्योहार मनाने के लिए दिल से तैयार बैठे हैं.

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details