उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - ankita murder case

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. किता हत्याकांड को लेकर तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प. केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत. सुप्रीम कोर्ट ने ज्योतिष पीठ शंकराचार्य मामले की सुनवाई छुट्टियों तक की स्थगित. लैंडस्लाइड के चलते बंदरकोट के पास गंगोत्री NH बंद. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 18, 2022, 7:01 PM IST

1- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा, रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास... PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.

2- अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग

अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसे पुलिस ने बैराज पुल पर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने 32 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

3- कहीं हेलीकॉप्टर का पंख, कहीं लाशें, बर्फबारी के बाद भी रेस्क्यू टीमें जुटीं, देखें वीडियो

उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ान भरी थी. तभी गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मौसम खराब था और हवा में ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

4- पीछे थे पुलिस के जवान, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, लक्सर फायरिंग का वीडियो आया सामने

लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का एक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of police encounter) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. घटनास्थल पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

5- सुप्रीम कोर्ट ने ज्योतिष पीठ शंकराचार्य मामले की सुनवाई छुट्टियों तक की स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अभिषेक पर रोक लगा रखी है. ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली की छुट्टियों तक इस सुनवाई को स्थगित कर दिया है.

6- Kedarnath Helicopter Crash: हेली कंपनियों के आगे 'सरकार' बेबस क्यों?

केदार घाटी में जिस तरह से हेली कंपनियों की मनमानी चल रही है, उसके खिलाफ संबंधित विभागों का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. न तो हेली कंपनियों पर कोई कार्रवाई की जा रही है. और न ही तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है. नतीजा आप सबके सामने है.

7- दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी रणनीति पर हुआ मंथन

उत्तराखंड में हाल ही बीजेपी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी. इसमें 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. साथ ही पांच सह मीडिया प्रभारी भी बनाये गये हैं. उत्तराखंड भाजपा की प्रवक्ताओं की सूची में कर्नल अजय कोठियाल को भी जगह दी गई है. ऐसे में आज उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

8- टिहरी फ्लोटिंग हट्स एग्रीमेंट खत्म करने की मांग, दिया अल्टीमेटम

टिहरी झील के ऊपर फ्लोटिंग हट्स का संचालन हो रहा है. अभी इसका संचालन का जिम्मा ली रॉय ग्रुप कंपनी के पास है. जो कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है. पहले झील में मल-मूत्र डालने का वीडियो सामने आया था. अब हट्स के एंकर को नॉन टेक्निकल कर्मचारी ठीक करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फ्लोटिंग हट्स से कंपनी का एग्रीमेंट खत्म करने की मांग की है.

9- पांच साल तक लूटता रहा अस्मत, फिर शादी से किया इनकार, तीन के खिलाफ मुकदमा

पिरान कलियर थाने में तहरीर देकर एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पांच साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

10- लैंडस्लाइड के चलते बंदरकोट के पास गंगोत्री NH बंद, लगातार गिर रहे बोल्डर

उत्तराखंड में मौसम ने चुनौतियां बढ़ा रखी है. उत्तरकाशी में बंदरकोट के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है. देर रात से हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कारण मार्ग खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details