उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Khel Mahakumbh

अंकिता मर्डर केस में DNA रिपोर्ट आई, रेप की पुष्टि नहीं. SC से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को झटका, ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अभिषेक पर रोक. जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड में बम ब्लास्ट की धमकी. मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट. काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 15, 2022, 7:01 PM IST

1- अंकिता मर्डर केस में DNA रिपोर्ट आई, रेप की पुष्टि नहीं, चार्जशीट लगभग तैयार

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसआईटी को मृतका की डीएनए रिपोर्ट भी मिल गई है. जिसमें अंकिता के साथ दुष्कर्म और जबरदस्ती करना नहीं पाया गया है. हालांकि, ये बात पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बताई गई थी.

2- SC से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को झटका, ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अभिषेक पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अभिषेक पर रोक लगा दी है.

3- जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में 25 और 27 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके करने की धमकी दी गई है. ये चेतावनी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से दी गई है. पत्र के मिलने के बाद इन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

4- चंपावत को विकास की सौगात, CM ने 7 योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने जिले के विकास के लिए सात योजनाओं का लोकार्पण एवं 23 योजनाओं का शिलान्यास किया.

5- मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर डकैती डाली है. बदमाशों ने व्यापारी शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और उसकी दो नौकरानियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने करीब एक करोड़ की लूट की है.

6- काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!

12 अक्टूबर की रात हुए कुंडा गोलीकांड में कुछ और वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उत्तराखंड पुलिस मौके पर खड़ी है और यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले में दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है.

7- खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार, पानी के लिए भटकते दिखे बच्चे, छलका दर्द

कालाढूंगी में आयोजित खेल महाकुंभ में बच्चों को पीने के पानी के लिए भटकते देखा गया. यहां तक जो शिक्षक खेल व्यवस्था में लगे थे, उनको भी पीने का पानी नसीब नहीं हुआ. वहीं, इस दौरान पानी, शौचालय और खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के लिए ग्लूकोज आदि की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.

8- CDS अनिल चौहान के गांव पहुंचे धन सिंह रावत, परिजनों से की मुलाकात, गांव को दी सड़क की सौगात

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज देश के दूसरे सीडीएस अनिल चौहान के गांव गवांणा पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सीडीएस अनिल चौहान के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. गवांणा गांव पहुंचे धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से गांव तक सड़क पहुंचाने का वादा किया.

9- केदारनाथ में पल-पल बदल रहा मौसम, श्रद्धालुओं को लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी

बदलते मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. साथ ही यात्रा मार्ग पर कार्यरत अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से भी इस बाबत जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.

10- UKSSSC की 8 और भर्तियों पर लटकी तलवार, 4 हजार पद होंगे प्रभावित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हुई 8 और भर्तियों पर तलवार लटक रही हैं. जिसके कारण ये भर्तियां रद्द की जा सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे 4000 पद सीधे तौर से प्रभावित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details