उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - CM Dhami did surprise inspection of ISBT

CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, यात्रियों से लिया फीडबैक. सौरभ बहुगुणा हत्या की साजिश मामले में एएसपी एसटीएफ की अध्यक्षता वाली SIT जांच में जुटी. गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया. उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी हाईटेक बसें, परिवहन मंत्री ने की समीक्षा बैठक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 7:01 PM IST

1- CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, आरओ का पिया पानी, यात्रियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ यात्रियों से बात भी की और देहरादून आईएसबीटी पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को फीडबैक भी लिया.

2- सौरभ बहुगुणा हत्या की साजिश: एएसपी एसटीएफ की अध्यक्षता वाली SIT जांच में जुटी

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हत्या साजिश मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है. एसटीएफ एडिशनल एसपी स्वप्निल किशोर के नेतृत्व में एक सर्किल ऑफिसर (CO) चार इंस्पेक्टर एसआईटी की टीम में शामिल हैं.

3- कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

काशीपुर के कुंडा कांड में पुलिस की गोली से मारी गई गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार किया गया. गुरप्रीत अपने पीछे 5 साल की बेटी और चार माह का मासूम बेटा छोड़ कर गई है. इस घटना के बाद भरतपुर गांव में हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी.

4- कांग्रेस ने फूंका उत्तराखंड सरकार का पुतला, पूछा- अंकिता हत्याकांड पर बीजेपी क्यों है मौन?

अंकिता भंडारी हत्याकांड और बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस ने देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका और जमकर निशाना साधा.

5- खनन कारोबारी की हत्या CCTV में कैद, काशीपुर पुलिस को बदमाशों की 'सलामी'!

काशीपुर में पुलिस के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अभी कुंडा फायरिंग कांड को बीते 12 घंटे भी नहीं हुए कि बदमाशों ने खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

6- Uttarkashi Avalanche: 10वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो पर्वतारोही अभी भी लापता

उत्तरकाशी एवलॉन्च आने के बाद बीते दस दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अबीतक 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन 2 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों का अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, बिगड़ता मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी दिक्कतें पैदा कर रहा है.

7- उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी हाईटेक बसें, परिवहन मंत्री ने की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग और परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जल्द उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में 600 बसें शामिल की जायेंगी, जिसमें से 150 बसें बीएस-6 मानक की होंगी.

8- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के अतिथि गृह का शिलान्यास, मंत्री धन सिंह रावत ने कही ये बात

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के अतिथि गृह का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय को देश एवं विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. साथ ही विवि में 100 छात्राओं की क्षमता वाली बालिका छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा.

9- हरिद्वार: SP क्राइम के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले तीन गिरफ्तार

ट्विटर पर अधिकारियों की फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बनाने और धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एसपी क्राइम के पद पर तैनात हिमांशु वर्मा की फोटो लगाकर लोगों से पैसे मांगे.

10- नैनीताल डीएम और ईओ के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनाई, HC ने दोनों से मांगा जवाब

जिलाधिकारी नैनीताल और इओ नगर पालिका नैनीताल के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 14 नवंबर तक दोनों से जवाब मांगा है. मामला पंतपार्क में फड़ व्यवसायियों को चिन्हित कर फड़ लगाने की अनुमति से जुड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details