उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां तेज. Uttarkashi Avalanche: दो पर्वतारोही अभी भी लापता, मौसम बिगड़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रुका. सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, सीएम योगी समेत सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 10, 2022, 7:01 PM IST

1- कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां तेज
पीएम मोदी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम कपाट बंद होने से पहले यहां पहुंच दर्शन-पूजन कर सकते हैं.

2- Uttarkashi Avalanche: दो पर्वतारोही अभी भी लापता, मौसम बिगड़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रुका
उत्तरकाशी जिले में बीते 4 अक्टूबर को द्रौपदी डांडा टू में आए एवलॉन्च में मारे गए 29 पर्वतारोहियों में से 27 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. अभी एक शव एडवांस बेस कैंप में फंसा हुआ है. वहीं दो पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सोमवार शाम को मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है.

3- सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, सीएम योगी समेत सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहीं, लगातार श्रद्धाजंलि देने वालों का ताता लगा हुआ है.

4- अखाड़ा परिषद और राज्य आंदोलनकारियों ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक, कही ये बात
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा उनके मुख्यमंत्री रहते हुए 2 अक्टूबर की वीभत्स घटना घटी, लेकिन गैरसैंण को स्थापित करने में बेहतरीन पहल की थी.

5- सपा के लिए कितने उपयोगी साबित हुए अमर और आजम, जानिए इनसे जुड़े किस्से
लोग मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में बनायी गयी अपनी अलग पहचान के लिए याद कर रहे हैं. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने से लेकर देश के रक्षामंत्री के रूप में किए खास कार्यों के लिए उनको याद किया जा रहा है.

6- ममता बहुगुणा गुमशुदगी मामले की CBI जांच की मांग, दोस्तों ने बताई सच्चाई
श्रीनगर गढ़वाल की ममता जोशी बहुगुणा लापता मामले में पुलिस को कोर्ट से फटकार पड़ चुकी है. अब परिजन मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते जांच नहीं की जा रही है. वहीं, ममता के करीबी दोस्तों ने ममता के बारे में अहम जानकारियां दी है.

7- मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी ₹20 लाख की सुपारी, ब्याज पर उधार लिए पैसे, 4 गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता उमा शंकर द्विवेदी का आरोप है कि कुछ अपराधी जेल से साजिश रचकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की रेकी कर रहे थे. आरोपी ने मंत्री की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी.

8- बारिश का कहर: कुमाऊं में 124 सड़कें बंद, नैनीताल में सबसे ज्यादा 62 मार्ग अवरुद्ध
कुमाऊं में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुमाऊं में कुल 124 सड़कें बंद हैं, तो वहीं, नैनीताल जिले में अब तक 62 सड़कें बंद हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं मंडल में ज्यादातर हाईवे खुले हुए हैं.

9- विकासनगर में नशेड़ी युवक ने चौकीदार को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
विकासनगर में चौकीदार की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी से 1250 रुपए भी बरामद किए हैं. चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी नशे का आदी है.

10- धोनी की फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस 'Dhoni Entertainment'
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोकि 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर हैं, ने अब फिल्म जगत में भी छा जाने की ठान ली है. नहीं...नहीं बतौर एक्टर नहीं..बल्कि माही ने अपने फैंस को शानदार फिल्में देने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस 'धोनी प्रोडक्शन' लॉन्च कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details