उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

Uttarkashi Avalanche में अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम. अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरक सिंह रावत. केदारनाथ में कैश की किल्लत से यात्री परेशान, ATM खाली कर नेपाली मजदूर बना रहे कमीशन. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने 22 किसानों को बांटे चेक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 6, 2022, 7:01 PM IST

1- Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम

खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.

2- पौड़ी बस हादसा: 17 लोगों की एक साथ जली चिताएं, कतार में जलते शवों ने लोगों को किया शून्य

हरिद्वार के चंडी घाट पर पौड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. एक साथ 17 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन है. घाट पर रोते बिलखते परिजन अपनों के खोने से बेसुध दिखाई दे रहे हैं.

3- अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरक सिंह रावत, मामले में CBI जांच की मांग

अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान आया है. हरक सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. साथ ही हरक सिंह रावत ने यमकेश्वर विधायक पर भी निशाना साधा है.

4- केदारनाथ में कैश की किल्लत से यात्री परेशान, ATM खाली कर नेपाली मजदूर बना रहे कमीशन

केदारनाथ में डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को कैश के लिए भटकना पड़ रहा है. क्योंकि पूरे धाम में मात्र एक ही एटीएम है. उसमें कैश डालते ही नेपाली मजदूर खाली कर दे रहे हैं. वहीं, जब कोई यात्री कैश लेने एटीएम पहुंचता है तो ये नेपाली मजदूर नकद देने के बदले उनसे एक्स्ट्रा रुपये चार्ज करते हैं.

5- बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा, जमानत के बाद हुआ फरार

यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आज देहरादून कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है.

6- पौड़ी बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे हरिद्वार DM, संदीप को नौकरी दिलाने का किया वादा

हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे पौड़ी बस हादसे के पीड़ितों से मिलने लालढांग पहुंचे. इस दौरान दूल्हे संदीप को नौकरी दिलाने का वादा किया. साथ ही ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीणों को 6 महीने तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराने को कहा.

7- देहरादून नगर निगम दोबारा निकालेगा टेंडर, उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी कंपनियां

देहरादून नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट का जिम्मा अभी तक रैमकी कंपनी संभाल रही थी लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने पर कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिये थे. जिसके बाद निगम ने इसके लिए टेंडर निकाले थे.

8- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने 22 किसानों को बांटे चेक, कही ये बात

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किसानों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत चेक के माध्यम से 22 किसानों को ऋण वितरित किए. उन्होंने लाभार्थियों से ऋण का प्रयोग सही कार्यों में करने और समय पर किश्त जमा करने का आग्रह भी किया.

9- डीएम ने रेलवे प्रभावितों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

रुद्रप्रयाग के मरोड़ा गांव में रेलवे की नई ब्रॉडगेज लाइन निर्माण के चलते खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में प्रभावितों की समस्याओं को लेकर आज डीएम ने सुनवाई की. इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों को डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिये.

10- रामनगर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर बदसलूकी का आरोप, लोगों ने जमकर किया हंगामा

रामनगर का सरकारी हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार तीमारदार ने डॉक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस को लेकर कुछ लोगों ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा भी किया है. हालांकि पुलिस और हॉस्पिटल प्रबंधन से जांच का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details