उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand political news

Pauri Bus Accident में 25 बारातियों की मौत के बाद सदमे में दूल्हा, फेरे लिए बिना ही लौटा घर. योगी के बुलडोजर फार्मूला को कॉपी करने में धामी सरकार के छूटे पसीने. उत्तरकाशी का CM धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा. अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 5, 2022, 7:01 PM IST

1- Pauri Bus Accident: 25 बारातियों की मौत के बाद सदमे में दूल्हा, फेरे लिए बिना ही लौटा घर

पौड़ी बस हादसे में अपने 25 रिश्तेदारों और परिचितों को खोने के बाद दूल्हे का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से ही दूल्हा सदमे में और बिना सात फेरे लिए ही वापस अपने घर लौट गया. दूल्हा पूरी रात बस में बैठे हुए ही अपने परिजनों की कुशल क्षेम पूछता रहा.

2- योगी के बुलडोजर फार्मूला को कॉपी करने में धामी सरकार के छूटे पसीने, दोनों मामलों में हुई किरकिरी

उत्तराखंड की धामी सरकार यूपी की योगी सरकार के जिस बुलडोजर फार्मूले को अपनाकर वाहवाही लूटना चाहती थी, उसने सरकार की किरकिरी कर दी. हाल ही में उत्तराखंड में दो बड़े मामलों मे बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली, पहली अंकिता हत्याकांड में और दूसरी यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में नकल माफिया हाकम सिंह में.

3- उत्तरकाशी एवलॉन्च: CM धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, दिए ये निर्देश

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में एवलॉन्च की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि, 14 लोगों को बचाया जा चुका है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बचाव एवं राहत कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया.

4- Chardham Yatra 2022: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को बंद होंगे, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे. वहीं, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथियां भी घोषित हो गई है.

5- Ankita murder case: अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात

अंकिता मर्डर केस में दीपिका सिंह राजावत ने केस लड़ने की बात कही है. अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि अंकिता का परिवार हामी भरे तो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों की मदद करेंगी.

6- देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित, दी ये चेतावनी

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर अब केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाएंगी. इसे लेकर बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के बीच एमओयू होने जा रहा है. इसका तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है.

7- नैनीताल जिले अब तक डेंगू के 52 मामले आए सामने, प्रशासन अलर्ट

नैनीताल जिले में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक जिले में 52 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट हो गया है.

8- हरिद्वार के अखाड़ों में दशहरे की धूम, शस्त्र पूजन कर मनाई गई विजयदशमी

हरिद्वार में दशहरे की धूम है. दशहरे के मौके पर हरिद्वार के अखाड़ों में शस्त्र पूजन किया गया. श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, कनखल में भैरव प्रकाश और सूर्य प्रकाश नामक भाले देवता के रूप में पूजे गए.

9- पूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी

हरिद्वार के ज्लावापुर क्षेत्र में 8 बदमाश गाड़ी में सवार होकर प्रेम नगर आश्रम के सामने एक ढाबे पर पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने वहां बैठे एक युवक को घसीटकर बाहर ले आए. जहां इन बदमाशों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी.

10- 90 साल की उम्र में साहित्यकार शेखर जोशी का निधन, उत्तराखंड से रहा गहरा नाता

साहित्यकार शेखर जोशी का गाजियाबाद में निधन हो गया. शेखर जोशी की कई कहानियों अन्य भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. शेखर जोशी प्रख्यात साहित्यकार और कथाकार थे, वे अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details