उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Badrinath closing date announced

Pauri Bus Accident के दुर्घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, पीड़ित परिजनों से मिले. अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत. देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित. 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट. औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 5, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 5:22 PM IST

1- Pauri Bus Accident: दुर्घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, पीड़ित परिजनों से मिले, मुआवजे की घोषणा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सीएम धामी आज पौड़ी के सिमड़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान धामी ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की. सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए.

2- Ankita murder case: अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात

अंकिता मर्डर केस में दीपिका सिंह राजावत ने केस लड़ने की बात कही है. अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि अंकिता का परिवार हामी भरे तो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों की मदद करेंगी.

3- देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित, दी ये चेतावनी

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर अब केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाएंगी. इसे लेकर बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के बीच एमओयू होने जा रहा है. इसका तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है.

4- 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन बंद होंगे.18 नवम्बर को मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होंगे, जबकि 7 नवम्बर को तुंगनाथ के कपाट बंद होंगे.

5- विजयदशमी पर बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि हुई घोषित, 19 नवंबर को बंद होंगे कपाट

आज विजयदशमी पर भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकालीन में बंद करने की तिथि घोषित कर दी गई. 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल में बंद हो जाएंगे.

6- औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा की. साथ ही जवानों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जवान देश के गौरव हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है.

7- किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, पीएम रिपोर्ट पर उठाये सवाल

किसान नेता राकेश टिकैत आज अंकिता भंडारी के गांव पहुंचे. जहां राकेश टिकैत ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि 10 अक्टूबर को किसान मंच अंकिता को न्याय दिलाने के लिए डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा.

8- गुरुवार को कोर्ट में पेश होगा यूट्यूबर बॉबी कटारिया, दिल्ली से लाया जाएगा देहरादून

यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हो सकती है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवरने बताया कि 6 अक्टूबर को बॉबी कटारिया को देहरादून लाया जाएगा. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

9- पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं.

10- शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी में लगी भीषण आग, एक बच्ची झुलसी

हरिद्वार में आज एक बार फिर शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ है. हरिद्वार में शॉर्ट सर्किट के कारण एक झुग्गी में आग लग गई.

Last Updated : Oct 5, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details