उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand political news

विधानसभा भर्ती घोटाले में आया नया मोड़, अब वायरल हुआ ऋतु खंडूड़ी का नियुक्ति पत्र. अंकिता भंडारी केस में SIT प्रमुख ने कहा राजस्व कर्मचारियों से हो रही पूछताछ, जल्द दाखिल करेंगे चार्जशीट. अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन एवं टोकन के लिए विकसित होगी नई प्रभावी व्यवस्था. नवनियुक्त CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव गवांणा में जश्न. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 29, 2022, 7:01 PM IST

1- विधानसभा भर्ती घोटाले में आया नया मोड़, अब वायरल हुआ ऋतु खंडूड़ी का नियुक्ति पत्र

इन दिनों चर्चित उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में नया मोड सामने आया है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा की गई नियुक्तियों का एक तथाकथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

2- अंकिता भंडारी केस: SIT प्रमुख बोलीं- राजस्व कर्मचारियों से हो रही पूछताछ, जल्द दाखिल करेंगे चार्जशीट

एसआईटी प्रमुख डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में रिजॉर्ट और राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. कोर्ट की इजाजत लेकर कोई शख्स पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देख सकता है.

3- अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन एवं टोकन के लिए विकसित होगी नई प्रभावी व्यवस्था: CM पुष्कर सिंह धामी

दिल्ली के लौटने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अस्पतालों में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन और प्रभावी ऑनलाइन व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये.

4- नवनियुक्त CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव गवांणा में जश्न, ग्रामीणों ने एक साथ मनाई होली-दिवाली

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान देश के नए सीडीएस बनाए गए हैं. अनिल चौहान के सीडीएस नियुक्त होने के बाद ईटीवी भारत उनके गांव गवांणा पहुंचा. CDS अनिल चौहान के गांव गवांणा में इस वक्त जश्न का माहौल है. CDS अनिल चौहान की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है.

5- हाकम सिंह की रिमांड को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने सरकार से मांगा जवाब

UKSSSC पेपर लीक करने के आरोपी हाकम सिंह ने अपने रिमांड आदेश को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ऐसे में इस मामले को सुनने के बाद कोर्ट की एकपीठ ने इस मामले में सरकार को एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब पेश करने आदेश दिये हैं.

6- कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबीता, पढ़ें पूरी कहानी

हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने आरोपी बबीता को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बबीता को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव जीतने के बाद वह गांव में ही है, इसी टिप्स के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

7- कालसी चकराता मोटरमार्ग पर धंसी सड़क, आवाजाही बाधित

कालसी चकराता मोटरमार्ग पर जजरेड के पास सड़क धंसने के कारण यहां मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, सूचना पर लोनिवि विभाग के कर्मचारी मौके पर पोकलैंड मशीन लेकर रवाना हो गए हैं. जल्द इस मार्ग पर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

8- पहाड़ी जिलों के मेडिकल कॉलेजों के फैकल्टी को मिलेगा 50% अतिरिक्त भत्ता, जारी होगा शासनादेश

पहाड़ी जिलों के मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में नियमित एवं संविदा पर तैनात मेडिकल फैकल्टी को उनके वेतनमान के सापेक्ष 50 फीसदी अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है, जिसका शासनादेश जल्द ही जारी किया जाएगा.

9- कुमाऊं की नदियों में अभी शुरू नहीं होगा खनन, कारोबारियों को करना होगा इंतजार

कुमाऊं गौला सहित अन्य नदियों में खनिज निकासी का काम (Mining in kumaon rivers) अभी शुरू नहीं होने वाला है. पिछले सप्ताह भारी बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर अभी भी बना हुआ है. यहां तक कि पहले चरण का उप खनिज का सीमांकन हो चुका है. लेकिन दूसरे चरण का उप खनिज का सीमांकन सहित अन्य कार्य बाकी है.

10- रुड़की में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कई सीटों पर हुआ विवाद

हरिद्वार पंचायत चुनाव में कई सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच कई जगहों से विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं. भंगेड़ी गांव के ग्रामीण एसडीएम के आवास के बाहर धरने पर बैठ गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details