1- हिमाचल चुनाव में प्रचार करेंगे उत्तराखंड के दिग्गज, 49 नेता 19 जिलों में संभालेंगे कमान
हिमाचल विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड भाजपा के नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इस महीने के अंत तक कुल 49 नेताओं को हिमाचल भेजा जाना है. इसके साथ ही उत्तराखंड से सटे हिमाचल के जिलों की विधानसभा सीटों में भी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे.
2- टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे कई घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला, राहगीरों ने ली राहत की सांस
बीती रोज टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर भूस्खलन और स्वाला में सड़क बहने से आवाजाही ठप हो गया था. आज कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खोल दिया गया है. जबकि, जहां पर सड़क बह गई थी, वहां पर कटिंग कर सड़क तैयार कर ली गई है.
3- चीन सीमा से लापता दो जवानों का 4 माह बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
28 मई 2022 को अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा से लापता सेना के जवान प्रकाश सिंह और हरेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, आज परिजनों ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के साथ राज्यपाल, सीएम धामी और मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.
4- भारत जोड़ो यात्रा के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाजी तेज, संगठन पर नेताओं ने साधा निशाना
एआईसीसी की लिस्ट में हरीश रावत के बहुत कम करीबियों को शामिल किया गया है. यही स्थिति प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल और प्रदेश के कई विधायकों के साथ भी रही है. जिसके कारण कांग्रेस के ये नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से नाराज हैं. जिसके कारण उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाजी देखी जा रही है.
5- टिहरी में भारी बारिश में मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से बुजुर्ग घायल
जाखणीधार क्षेत्र के मंथल नंदगांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक 70 वर्षीय महिला मलबे में दब गई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तुंरत ही महिला को बाहर निकाला. सूचना पर एसडीएम अपूर्वा मय राजस्व टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचीं.