1- 47वें जन्मदिन पर धामी बोले- भ्रष्टाचार पर लंबा चलेगा दंगल, चैन से नहीं बैठूंगा जबतक पर्दाफाश नहीं होता
अपने जन्मदिन पर सीएम धामी ने प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की है. साथ ही सीएम धामी ने कहा आने वाले दिनों में उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं, भर्ती विवाद को लेकर सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
2- दून पुलिस ने छापेमारी में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, हरिद्वार पंचायत चुनाव में होनी थी सप्लाई
दून पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. दून पुलिस ने बंद मकान से 20 लाख की कीमत की 113 पेटी पंजाब मार्का शराब बरामद की है. ये शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई की जानी थी. पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. जिनकी धरपकड़ के लिए कोशिशें की जा रही हैं.
3- UOU में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने दी सफाई, हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराएंगे केस
उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल की पत्नी की नौकरी का मामला गरमाया हुआ है. पहाड़ी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत ने नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले पर बीजेपी और आरएसएस को घेरा था. मामला तूल पकड़ने के बाद अब यूओयू में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने सफाई दी है. साथ ही हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
4- सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान पर HC ने हटाई रोक, प्लांटेशन के दिये निर्देश
देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण और प्रस्तावित 2057 पेड़ों के कटान मामले में सरकार को राहत मिली है. कोर्ट ने मामले पर लगी रोक को हटा दिया है. साथ ही सरकार को एफआरआई की निगरानी में प्लांटेंशन करने के भी निर्देश दिये हैं.
5- 4 घंटे बाद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री
उत्तरकाशी में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन से दोनों एनएच बाधित हो गए. बीआरओ और एनएच ने कड़ी मशक्कत से 4 घंटे बाद मार्ग को खोला. जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.