उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Public Service Commission

सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा. उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर. यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 7:00 PM IST

1- सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत भी की.

2- CM धामी बोले- UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) एक सप्ताह के भीतर भर्ती कैलेंडर (recruitment calendar) जारी करेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की रद्द हुई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से दिसंबर में होंगी.

3- उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है. इस बयान के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के बयान पर मुहर लग गई है. दूसरी तरफ पिरान कलियर वाले बयान पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

4- करन माहरा ने सीएम धामी से की मुलाकात, भर्ती घोटाला सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सौंपा पत्र
सीएम पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुलाकात की. इस दौरान करन माहरा ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला, हरिद्वार जहरीली शराब कांड सहित प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीएम धामी को पत्र सौंपा.

5- कोटद्वार हादसा: मृत बच्चों के परिजनों से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, पुलिस अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी मृत बच्चों के परिजनों से मिलने गोविंद नगर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान खंडूड़ी ने अपर पुलिस अधीक्षक से घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की.

6- यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस
यूट्यूबर बॉबी कटारिया के अब तक पेश नहीं होने पर कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया है. पुलिस ने आज बॉबी कटारिया के गुरुग्राम के बसई गांव में स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. कोर्ट ने बॉबी को एक महीने का समय दिया है. अगर बॉबी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

7- वक्फ बोर्ड खरीदेगा अपना बुलडोजर, मदरसों में NCRT और उत्तराखंड बोर्ड सिलेबस लागू करने का तैयारी में अध्यक्ष
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) इन दिनों मदरसों के सर्वे और पिरान कलियर वेश्यावृत्ति का अड्डा बताने वाले बयानों से सुर्खियों में है. वहीं, अब अध्यक्ष शादाब शम्स बुलडोजर खरीदने (Bulldozer to be purchased) के साथ ही मदरसों में एनसीईआरटी और उत्तराखंड बोर्ड के सिलेबस को लागू की पैरवी कर रहे हैं.

8- आखिर हरिद्वार डीएम क्यों नहीं मान रहे जहरीली शराब से हुईं 9 मौतें, SSP ने कही ये बात
डीएम विनय शंकर यह मानने को तैयार ही नहीं है कि पथरी थाना क्षेत्र में हुई 9 मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं, जबकि एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत बार बार यही बात कह रहे हैं कि ये सभी मौतें जहरीरी शराब पीने से हुई है. ऐसे में यह बात समझ से परे है कि जिलाधिकारी यह क्यों नहीं मान रहे हैं कि मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं.

9- उत्तराखंड में लंपी वायरस: जानवरों के ट्रांसपोर्ट पर एक महीने की पाबंदी, पहाड़ तक पहुंची बीमारी
उत्तराखंड में लंपी वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक तकरीबन 8 हजार से ज्यादा गायों में लंपी वायरस फैल चुका है. अधिकतर मामले हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों में सामने आये हैं. अब पर्वतीय जनपदों में भी वायरस से प्रभावित जानवरों की मौजूदगी दिखाई देने लगी है. जिस वजह से प्रदेश में दूध के उत्पादन पर भी असर देखने को मिल रहा है.

10- सायरा बानो ने हल्द्वानी उप कारागार का किया निरीक्षण, खामियों पर कही ये बात
उप कारागार हल्द्वानी का राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं महिला बैरिक में कैदियों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं और स्टाफ की भी भारी कमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details