1- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं.
2- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल की ओर दार्चुला में देर रात बादल फटने की घटना के बाद से भारी तबाही हुई है. जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है.
3- 'मुझे बदनाम करने के लिए चलाया गया Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड', अगस्त में कैंसिल हो चुका है शो
बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को जिस शो के लिए #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड किया जा रहा है, उस शो को जुबिन नौटियाल अगस्त में कैंसिल कर चुके हैं. साथ ही Jubin Nautiyal ने बताया कि शो का ऑर्गनाइजर जय सिंह (criminal jai singh) को वो जानते तक भी नहीं है. ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.
4- रैंकर्स परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थी हुए आक्रोशित, CM से लगाई न्याय की गुहार
रैंकर परीक्षा परिणाम रद्द होने पर अभ्यर्थियों गुस्सा सातवें आसमान पर है. सभी अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री सहित शासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. बता दें UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद धामी सरकार (Dhami government in Uksssc paper leak case) ने बड़ा फैसला लिया था. धामी कैबिनेट ने Uksssc की पांच परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं, जिनमें रैंकर्स परीक्षा भी शामिल है.
5- हरिद्वार: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, SO पथरी सस्पेंड, CM बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है.