उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Cloud burst on Indo Nepal border

काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा. पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद. हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, SO पथरी सस्पेंड. रैंकर्स परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थी हुए आक्रोशित, CM से लगाई न्याय की गुहार. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 7:00 PM IST

1- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं.

2- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल की ओर दार्चुला में देर रात बादल फटने की घटना के बाद से भारी तबाही हुई है. जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है.

3- 'मुझे बदनाम करने के लिए चलाया गया Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड', अगस्त में कैंसिल हो चुका है शो
बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को जिस शो के लिए #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड किया जा रहा है, उस शो को जुबिन नौटियाल अगस्त में कैंसिल कर चुके हैं. साथ ही Jubin Nautiyal ने बताया कि शो का ऑर्गनाइजर जय सिंह (criminal jai singh) को वो जानते तक भी नहीं है. ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

4- रैंकर्स परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थी हुए आक्रोशित, CM से लगाई न्याय की गुहार
रैंकर परीक्षा परिणाम रद्द होने पर अभ्यर्थियों गुस्सा सातवें आसमान पर है. सभी अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री सहित शासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. बता दें UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद धामी सरकार (Dhami government in Uksssc paper leak case) ने बड़ा फैसला लिया था. धामी कैबिनेट ने Uksssc की पांच परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं, जिनमें रैंकर्स परीक्षा भी शामिल है.

5- हरिद्वार: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, SO पथरी सस्पेंड, CM बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है.

6- पथरी शराब कांड में आया नया मोड़, डीएम बोले- जहरीली शराब पीने से नहीं हुई किसी की मौत
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, अब जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय का इस मामले में बयान सामने आया है. उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है.

7- कोटद्वार: 800 पशुओं में फैला लंपी वायरस, स्पीकर ने पशु चिकित्सक से की बात
देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (lumpy virus in Kotdwar) पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. कोटद्वार में लंपी वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर जानकारी ली (Ritu Khanduri meeting with Veterinarian).

8- तीन साल में देहरादून-हरिद्वार में तीन बड़े शराब कांड, इतने लोगों की गई जान...कौन है मौत का सौदागर?
हरिद्वार में ये कोई पहला मामला नहीं है, जब जहरीली शराब कांड में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई (people died due to spurious liquor) है. इससे पहले भी हरिद्वार में एक साथ 39 लोगों की जान जहरीली शराब पीने की वजह से गई (39 people died due to spurious liquor) थी.

9- ब्रह्मकपाल...पितरों की मुक्ति का अंतिम द्वार, इस जगह पिंडदान से मिलता है आठ गुना पुण्य
आज से पितृ पक्ष 2022 की शुरुआत हो चुकी है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. मान्यता है कि बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पिंडदान करने से मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहां पिंडदान का गया और काशी में होने वाले पिंडदान से भी ज्यादा महत्व है.

10- तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में टैंकर के खाई में गिरने (tanker falls into ditch in Devprayag) की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई (Driver dies). जबकि, ड्राइवर का साथी इस हादसे में घायल हो गया (road accident in Devprayag). ड्राइवर यूपी के मथुरा का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details