1- अब इन दो भर्ती घोटालों की भी जांच करेगी उत्तराखंड एसटीएफ, DGP ने दिए निर्देश
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ताबतोड़ कार्रवाई की वजह से टीम ने अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसकी वजह से डीजीपी अशोक कुमार ने पूर्व में आयोजित सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ को सौंपी है.
2- फिर से खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें, खरीद मामले की दोबारा होगी जांच, हरक को घेरने की तैयारी तो नहीं
धामी सरकार एक बार फिर से कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें खोलने जा रही है. इस बार बोर्ड में खरीद के मामले की दोबारा जांच की जाएगी. मामले में राज्य सरकार 2017 से 2022 तक की सभी खरीद की ऑडिट कराने की तैयारी कर रही है. इस दौरान ये विभाग हरक सिंह रावत के पास था.
3- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
UKSSSC Paper Leak प्रकरण के आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हाकम सिंह की राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. हाकम सिंह की शुरुआत बावर्ची और ड्राइवर की नौकरी से शुरू हुई और धीरे धीरे अधिकारी, भाजपा नेताओं के जरिए जिला पंचायत सदस्य तक पहुंची. हाकम सिंह की वायरल फोटोज अब भाजपा के लिए टेंशन बन गई हैं.
4- खेल दिवस पर होगा मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना का शुभारंभ, 4 हजार बच्चों को दी जाएगी छात्रृवति
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उत्तराखंड में खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना का शुभारंभ किया जाएगा. योजना के तहत 4 हजार बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
5- रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर साधा निशाना, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधा है. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर घेरने के लिए लाख कोशिशें की गई, मगर देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए सभी को जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी भाजपा फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है.