उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

डॉ मनमोहन सिंह चौहान गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति बनाए गए हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में सीएम ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. केदारनाथ धाम में 10 लाख यात्रियों की संख्या पार. आगे पढ़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Aug 15, 2022, 7:00 PM IST

1- डॉ मनमोहन सिंह चौहान बने जीबी पंत कृषि एवं टेक्नोलॉजी विवि के नए कुलपति, आदेश जारी

नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह चौहान गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति बनाए गए हैं. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. देहरादून राजभवन से आदेश जारी हुए हैं.

2- UKSSSC पेपर लीक मामले में फिर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने खुलकर बयान दिया है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, चाहे वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो.

3- केदारनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

केदारनाथ धाम में लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभीतक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंच चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि कपाट बंद होने तक केदारनाथ धाम में 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे.

4- अग्निपथ योजना के तहत 19 अगस्त से होगी सेना भर्ती रैली, CM धामी करेंगे शुभारंभ

बीते दो सालों से सेना में भर्ती होने के सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 19 अगस्त से अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है, जिसमें गढ़वाल मंडल के सभी युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके पहले 17 अगस्त को अग्निपथ योजना को लॉन्च किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

5- CM धामी ने गैरसैंण विधानसभा में फहराया तिरंगा, कई विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया. सीएम धामी ने गैरसैंण नगर के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की. दूसरी तरफ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भारत-चीन सीमा पर स्थित भारत के आखिरी गांव माणा में आईटीबीपी कैंप में ध्वजारोहण किया.

6- रुड़की में दो बाइकों की टक्कर, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की मौत

हरिद्वार जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं मृतक के दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं. शख्स बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया है.

7- देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड

प्रदेश में आज बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा में ध्वजारोहण किया.मसूरी में भी ITBP ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. आज के दिन रामनगर में कांग्रेस ने भारत जोड़ों यात्रा निकाली. इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता भी यहां मौजूद रहे.

8- उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम, हर तरफ आजादी का जश्न

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. इस दौरान पूरे प्रदेश में ध्वजारोहण किया गया. सभी लोग देशभक्ति में डूबे नजर आए. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए. जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

9- योग गुरु बाबा रामदेव ने मदरसे में फहराया तिरंगा, ध्वजारोहण के समय टूटा राष्ट्रीय ध्वज का डंडा

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादराबाद के बुड्ढाहेड़ी गांव में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के लिए पहुंचे, योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज जिस डंडे से बंधा था वह टूट गया. गनीमत यह रही कि युवाओं ने ध्वज को जमीन पर नहीं गिरने दिया और घटना के बाद बाबा रामदेव कुछ देर के लिए सकपका गए.

10- रामनगर का देशभक्त चायवाला, हर साल भंडारे के साथ मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

रामनगर में चाय की दुकान लगाने वाले चंद्र प्रकाश कांडपाल हर साल स्वतंत्रता दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं. इसके लिए वह हर दिन कुछ रुपए भंडारे के लिए जमा करते हैं. चंद्र प्रकाश पिछले 5 सालों से लोगों को भंडारा खिलाकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details