उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा केदारनाथ

UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी पद से हटाए गए, सुरेंद्र सिंह रावत को मिली जिम्मेदारी. पूर्व आईएएस रामविलास की पत्नी को विजिलेंस ने बनाया सहआरोपी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी. उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के तबादले, शालिनी नेगी UKSSSC एग्जाम कंट्रोलर नियुक्त. उत्तराखंड में मिले 255 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 13, 2022, 7:02 PM IST

1- UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी पद से हटाए गए, सुरेंद्र सिंह रावत को मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी को पद से हटाए गए हैं. अब सुरेंद्र सिंह रावत UKSSSC के नए सचिव बनाए गए हैं. UKSSSC paper leak घटना सामने आने और लगातार हो रही गिरफ्तारियों के कारण लगातार सवाल उठ रहे थे.

2- पूर्व आईएएस रामविलास की पत्नी को विजिलेंस ने बनाया सहआरोपी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने पूर्व आईएएस रामविलास की पत्नी को भी सहआरोपी बनाया है. विजिलेंस ने इस अपराध में दुष्प्रेरित करने और साजिश में शामिल होने की धारा में कुसुम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में जल्द रामविलास की पत्नी की गिरफ्तार हो सकती है.

3- UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने मास्टरमाइंड के साथी तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में अबतक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

4- उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के तबादले, शालिनी नेगी UKSSSC एग्जाम कंट्रोलर नियुक्त

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के एग्जाम कंट्रोलर के खाली पद को आखिरकार भर दिया गया है. पीसीएस अफसर शालिनी नेगी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. शालिनी नेगी अभी उत्तरकाशी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थीं. वहीं, एग्जाम कंट्रोलर की नियुक्ति होने के बाद अब आयोग में रोकी गई परीक्षाओं के जल्द आयोजित होनी की संभावनाएं भी बढ़ गई है.

5- बाबा केदार के भक्तों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा केदारनाथ

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर केदारनाथ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ में हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रशासन ने 10 हजार झंडे भेजे हैं. इन झंडों को यहां आने वाले यात्रियों को वितरित किया जा है. वहीं, आज बाबा केदार के भक्त देश भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. बाबा केदार के दरबार में हर-हर महादेव और वंदे मातरम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है.

6- उत्तराखंड में मिले 255 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 234 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 255 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,227 हो गई है. वहीं, 234 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.

7- स्टडी लीव पर जाने को तैयार कुछ और IAS अफसर, शासन में अफसरों की कमी बनेगी परेशानी

उत्तराखंड के कुछ आईएएस अधिकारी स्टडी लीव पर जाने वाले हैं. IAS सौजन्या लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. जबकि, इससे पहले शासन के कुछ अधिकारी पहले से ही प्रतिनियुक्ति या स्टडी लीव पर गए हुए हैं. लिहाजा, शासन को ऐसे हालातों में अधिकारियों की कमी से दो चार होना पड़ सकता है.

8- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व चलाया गया सत्यापन अभियान, 337 मकान मालिकों का किया चालान

आज देहरादून जनपद के देहात और शहर में थाना प्रभारियों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत देहात और शहर में कुल सत्यापन 2465 किया गया, जिसमें कुल चालान 337 का किया गया, जिनसे 33,70,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, दूसरी ओर एसएसपी देहरादून ने यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातयात व्यवस्था का जायजा लिया.

9- उत्तराखंड पुलिस से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में बॉबी कटारिया, बोला वर्ल्‍डवाइड फेमस कर दिया

उत्तराखंड पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए बॉबी कटारिया दुबई भागने वाला है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक वीडियो में बॉबी कटारिया ने दुबई जाने की बात कही है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉबी पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए दुबई जाने की बात कह रहा है.

10- डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले हथियार

डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में लाठी, डंडे और हथियार चले. विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details