6- उत्तराखंड में मिले 255 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 234 हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 255 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,227 हो गई है. वहीं, 234 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.
7- स्टडी लीव पर जाने को तैयार कुछ और IAS अफसर, शासन में अफसरों की कमी बनेगी परेशानी
उत्तराखंड के कुछ आईएएस अधिकारी स्टडी लीव पर जाने वाले हैं. IAS सौजन्या लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. जबकि, इससे पहले शासन के कुछ अधिकारी पहले से ही प्रतिनियुक्ति या स्टडी लीव पर गए हुए हैं. लिहाजा, शासन को ऐसे हालातों में अधिकारियों की कमी से दो चार होना पड़ सकता है.
8- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व चलाया गया सत्यापन अभियान, 337 मकान मालिकों का किया चालान
आज देहरादून जनपद के देहात और शहर में थाना प्रभारियों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत देहात और शहर में कुल सत्यापन 2465 किया गया, जिसमें कुल चालान 337 का किया गया, जिनसे 33,70,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, दूसरी ओर एसएसपी देहरादून ने यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातयात व्यवस्था का जायजा लिया.
9- उत्तराखंड पुलिस से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में बॉबी कटारिया, बोला वर्ल्डवाइड फेमस कर दिया
उत्तराखंड पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए बॉबी कटारिया दुबई भागने वाला है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक वीडियो में बॉबी कटारिया ने दुबई जाने की बात कही है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉबी पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए दुबई जाने की बात कह रहा है.
10- डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले हथियार
डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में लाठी, डंडे और हथियार चले. विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.