उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - khatima Har Ghar tiranga Rally

UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी. देवीधुरा के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में पहुंचे सीएम धामी. NIM में राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आगाज, रेखा आर्य ने किया शुभारंभ. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

By

Published : Aug 12, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 7:09 PM IST

1- UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी

UKSSSC Paper Leak मामले की जांच की आंच उत्तराखंड सचिवालय तक पहुंच गई है. उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय में तैनात न्याय विभाग के अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभीतक कुल 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. उत्तराखंड सचिवालय से ये दूसरी गिरफ्तारी है.

2- देवीधुरा के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में पहुंचे सीएम धामी, फूल और पत्थर युद्ध के बने साक्षी

खटीमा में हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत पहुंचे. यहां सीएम धामी मां वाराही के धाम देवीधुरा मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी देवीधुरा के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में भी शामिल हुए.

3- NIM में राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आगाज, रेखा आर्य ने किया शुभारंभ

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है. निम उत्‍तरकाशी को पहली बार इसकी मेजबानी मिली है. क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने किया.

4-खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष

खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर राष्ट्र की एकता देख विपक्ष बौखला गया है.

5- लालढांग चिल्लरखाल मार्ग को बनवाने की पैरवी में जुटी ऋतु खंडूड़ी, CEC के पास मामला विचारधीन

पौड़ी जिले के लिए बेहद जरूरी मानी जाने वाले लालढांग चिल्लरखाल मार्ग पर सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी की तरफ से कई आपत्तियां दर्ज की गई है. जिसका बिंदुवार राज्य वन विभाग ही जवाब दे रहा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी इस मार्ग को बनवाने की दिशा में स्थानीय लोगों की जरूरतों को आगे रखा है.

6- इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ी सक्षम रौतेला को USA से मिली स्कॉलरशिप, इस यूनिवर्सिटी में करेंगे पढ़ाई

उत्तराखंड के पहले इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ी सक्षम रौतेला को अमेरिका की टैक्सास यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली है. टेक्सास यूनिवर्सिटी सक्षम की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी. साथ ही 24 लाख रुपए की सालाना छात्रवृत्ति भी देगी.

7- हरिद्वार में फायरिंग में युवक को लगी गोली, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार में गुरुवार देर शाम एक युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा. वहीं, घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया. पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

8- श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विवि के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा गुलदार, 380 छात्राएं कमरों में हुईं कैद

श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार घुसा आया. जिसके बाद से छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ में भय का माहौल है. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.

9- NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा तैयार, जल्द शुरू होगी टेंडरिंग प्रकिया

एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई और अस्थाई कैंपस निर्माण को लेकर खुशखबरी सामने आई है. सुमाड़ी गांव में एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई कैंपस के लिए निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बनकर तैयार हो चुकी है. वहीं, श्रीनगर में अस्थाई कैंपस के सेकेंड फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है.

10- मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

मसूरी में भूस्खलन के बाद निर्माणाधीन होटल का पुश्ता एक मकान के ऊपर आ गिरा. जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, इस दौरान एक बच्ची को चोट आई है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details