1. भोले की भक्ति में रमीं रेखा आर्य, 25 KM कांवड़ यात्रा कर 1300 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में किया जलाभिषेक
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल लिया और करीब 25 किमी पैदल कांवड़ लेकर ऋषिकेश के प्रसिद्ध 1300 साल पुराने वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया. उन्होंने 25 किमी की पैदल कांवड़ यात्रा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ की.
2. कहीं दरकी सड़क तो कहीं ढही पुल की शटरिंग...ये है हाल-ए-उत्तराखंड, ऑल इज नॉट वेल!
उत्तराखंड में चारधाम से कनेक्टिविटी और यात्रा को सुगम बनाने के लिए ऑल वेदर रोड बन रही है. ऑल वेदर रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. लेकिन उत्तराखंड में भारी बारिश ऑलवेदर रोड के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पहली बारिश में ही कहीं हाईवे का हिस्सा या तो धंस जा रहा है या तो वॉशआउट हो जा रहा है. इसके साथ ही निर्माणाधीन पुल की शटरिंग टूटने से भी इस परियोजना में काम कर रहे ठेकेदारों पर सवाल उठने लगे हैं.
3. 'तानाशाही हुकूमत हमारे हौसलों को नहीं कुचल पाएगी', पुलिस हिरासत से हरदा की हुंकार
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे, वे भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
4. उत्तराखंड का सेब, नाम कमा रहा हिमाचल! ऐसे मिलेगी पहचान?
उत्तराखंड के सेबों को पहचान कब मिलेगी? यह सवाल बना हुआ है. आज भी बागवानों को अपने सेबों को हिमाचल प्रदेश के कार्टन बॉक्स में पैक कर मंडी भेजना पड़ रहा है. जिससे सेब तो उत्तराखंड का है, लेकिन ब्रांडिंग हिमाचल प्रदेश की हो रही है. ऐसे में उत्तराखंड का सेब अभी भी पहचान के लिए तरस रहा है.
5. CM धामी ने ली सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक, किसानों के हित में योजनाएं बनाने के दिए निर्देश
सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.