उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बीते दिनों दिये गये बयानों और सरकारी आदेशों को लेकर आज सफाई दी. करण माहरा ने सरकार पर प्रदेश के छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Jul 25, 2022, 7:01 PM IST

1- सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन कक्ष में मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने नितिन गडकरी से राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की.

2- विवादित सरकारी आदेशों पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दी सफाई, विपक्ष को घेरा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बीते दिनों दिये गये बयानों और सरकारी आदेशों को लेकर आज सफाई दी है. उन्होंने कहा वो दोबारा सार्थक अभियान चला रही हैं. मगर विपक्ष अपनी संकीर्ण मानसिकता के साथ फिर परेशान है.

3- करण माहरा का सरकार पर हमला, छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

करण माहरा ने सरकार पर प्रदेश के छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. माहरा ने कहा सरकार बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे और मझोले ठेकेदारों की कमर तोड़ रही है.

4- रॉयल्टी पंजीकरण नई व्यवस्था: ठेकेदारों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, समर्थन में आए लैंसडाउन विधायक

उत्तराखंड में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था का विरोध बढ़ता जा रहा है. आंदोलन कर रहे ठेकेदारों ने व्यवस्था समाप्त न करने की स्थिति में प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

5- पौड़ी पुलिस ने फेल किए साइबर ठगों के मंसूबे, पीड़ितों को लौटाए 22 लाख रुपए

पौड़ी पुलिस की साइबर टीम ने साइबर ठगी के मामलों में एक्शन लिया. टीम ने पीड़ितों को 22 लाख रुपए की रकम दिलाई है.

6- खुलासा: पीयूष राणा मां पर करता था अभद्र टिप्पणी, इसलिए अभिषेक ने खाने में जहर देकर मार डाला

रुद्रपुर पुलिस ने पीयूष राणा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में पीयूष के दोस्त अभिषेक राणा को गिरफ्तार किया है. अभिषेक ने ही खाने में जहर मिलाकर पीयूष की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक, पीयूष अभिषेक की मां के लिए अभद्र टिप्पणी करता था.

7- मॉनसून से ऐसे निपटेंगे! खटीमा बाढ़ कंट्रोल रूम में लटके ताले, चौकियों से कर्मचारी भी गायब

खटीमा प्रशासन की ओर से बनाई गई बाढ़ चौकियों में कर्मचारी ही मौजूद नहीं हैं. ज्यादातार बाढ़ चौकियों पर ताले लटके हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली और मुस्तैदी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

8- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, शांतिकुंज परिवार ने निकाली जनजागरण यात्रा

सावन के दूसरे सोमवार पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उनकप पुष्प वर्षा की. इससे पहले मंत्री अग्रवाल ने वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. दूसरी तरफ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने का संदेश देते हुए शांतिकुंज परिवार ने जनजागरण यात्रा निकाली.

9- कुमाऊं में इस वजह से घटी आलू की पैदावार, किसानों में मायूसी

कुमाऊं में इनदिनों किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है. यहां किसानों की आलू की फसल में अज्ञात बीमारी लग गई है. जिससे खेतों में आलू की पौध मुरझा रही है. साथ ही इस बार बारिश की कमी से भी उत्पादन पर सीधा असर देखने को मिला. वहीं, बीमा होने के बावजूद भी उन्हें प्रीमियम के अनुरूप आलू की फसल का बीमा नहीं मिल पा रहा है.

10- जयंती विशेष: जिम कॉर्बेट ने 33 नरभक्षी बाघों-तेंदुओं का किया था शिकार, फिर बने पालनहार

विश्व प्रसिद्ध शिकारी एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट यानी जिम कॉर्बेट की आज 147वीं जयंती है. जिम कॉर्बेट वो नाम है, जिसने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह पर लोगों को नरभक्षी बाघों व तेंदुओं के आतंक से निजात दिलायी थी. उन्होंने ही कॉर्बेट पार्क को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details