उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं को सम्मानित किया. केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर लगा प्रतिबंध. IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी. उत्तराखंड में सड़क पर नमाज से लेकर सार्वजनिक कुर्बानी पर रोक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 6, 2022, 7:02 PM IST

1- देहरादून: स्टार्ट अप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं को CM ने किया सम्मानित

देहरादून में स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान विजेताओं को 50-50 हजार की धनराशि पुरस्कार और प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई.

2- केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर लगा प्रतिबंध, ये है कारण

केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है. बदरी केदार मंदिर समिति ने बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद ये फैसला लिया है. मंदिर समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मंदिर से कुछ दूरी पर लॉकर रूम बनाने का सुझाव दिया है.

3- IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को अभी 14 दिन तक और जेल में ही रहना पड़ेगा. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ा दी है. रामविलास यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

4- हुजूर अब और बयान नहीं, मंत्री जी ने 'कूड़े' पर खड़े होकर किया गंगा पूजन! लोगों ने घेरा

सोशल मीडिया पर इन दिनों मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री अग्रवाल हरिद्वार में गंगा घाट मां गंगा का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. लेकिन गंगा घाटों पर यात्रियों की लावारिस कपड़े कूड़े की ढेर के तरह पड़े हैं. वहीं, इस पर ना मंत्री का ध्यान है और ना ही नगर निगम के अधिकारियों का.

5- Bakrid 2022: उत्तराखंड में सड़क पर नमाज से लेकर सार्वजनिक कुर्बानी पर रोक

बकरीद की नमाज और कुर्बानी सार्वजनिक खुले स्थानों पर पूरी से तरह से प्रतिबंधित की गई है. इसके लिए पुलिस विभाग ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

6- उत्तराखंड में मिले 50 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 328

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 328 हो गई है. वहीं, 36 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

7- उत्तरकाशी: मोरी-सांकरी मोटरमार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त, 22 गांवों का संपर्क टूटा

उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों आपदा जैसे हालात हो गए हैं. उत्तरकाशी में भी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. बारिश में मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है.

8- हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर इंटरस्टेट बैठक, 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद

हरिद्वार में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है. आज गढ़वाल कमिश्नर ने सीमावर्ती जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की.

9- केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

केदारनाथ यात्रा के दौरान अपने लाड़ले को गंवाने वाले माता-पिता ने उत्तराखंड सरकार से मार्मिक अपील की है. साथ ही उन्होंने धामी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में कंडी संचालन पर रोक और आरोपी को सबक सिखाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने पैसों के लालच में बेटे की हत्या का आरोप भी लगाया है.

10- नैनीताल हाईकोर्ट ने शहर के टैक्सी परमिटों का मांगा ब्यौरा, 28 जुलाई को होगी सुनवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रोफेसर अजय रावत की याचिका पर सुनवाई करते हुए 2017 में नैनीताल शहर के लिए नए टैक्सी परमिटों पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद टैक्सी यूनियन नैनीताल ने इस मामले में हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आदेश में राहत देने की गुहार लगाई है. वहीं, अब इस मामले में कोर्ट ने सरकार से 28 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details