उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उदयपुर हत्याकांड

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक. CM धामी ने लिया उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान, गृह व पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के दिये निर्देश. उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक, सीएम ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा. भास्कर खुल्बे बने उत्तराखंड सरकार में OSD. उत्तराखंड सहकारिता विभाग समितियों को करेगा ऑनलाइन, 100 समितियों ने हासिल किया लक्ष्य. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 29, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, तीन जिलों में भारी बारिश का RED ALERT

उत्तराखंड में मानसून के दस्तक के साथ ही कई हिस्सों में बारिश जारी है. वहीं, कुमाऊं के तीन जिले पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश को लेकर रेड वार्निंग जारी की गई है.

2- CM धामी ने लिया उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान, गृह व पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के दिये निर्देश

सीएम धामी ने उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए प्रदेश गृह विभाग और पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है. सीएम धामी ने कहा है कि किसी भी तरह के जाति समुदाय को लेकर धार्मिक व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

3- उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक, सीएम ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा, 3 महीने तक छुट्टियां कैंसिल

उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मॉनसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा.

4- PM के खास 'सिपहसालार' भास्कर खुल्बे बने उत्तराखंड सरकार में OSD, मिली ये अहम जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार रहे भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है. वो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के साथ ही इन प्रोजेक्ट को लेकर राज्य और केंद्र समन्वयक की भूमिका निभाएंगे.

5- अग्निपथ के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा, कहा- योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक

उत्तराखंड कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध को एजेंडा बना लिया है. आज देहरादून से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अग्निपथ विरोधी पदयात्रा का आगाज किया. हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली योजना है. पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक है.

6- छात्र की मौत मामला: कोर्ट ने शेरवुड स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन को सुनाई दो साल की सजा

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने छात्र की मौत मामले में लापरवाही के दोषी शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, वार्डन रवि कुमार व सिस्टर पायल को धारा 304 ए के तहत दो-दो साल की कैद व 50-50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है.

7- बागेश्वर में बारिश का कहर, कपकोट में ANM सेंटर ध्वस्त, जिले की 25 सड़कें बंद

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया. बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से 25 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं.

8- कॉर्बेट रिजर्व इंटरप्रिटेशन सेंटर के राजस्व में वृद्धि, कोरोना काल के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से पार्क प्रशासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. 2022 के अप्रैल, मई और जून महीने में तेजी से राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है. 3 महीने में कॉर्बेट प्रशासन को इंटरप्रिटेशन सेंटर से ₹1,78,100 की राजस्व की प्राप्ति हुई.

9- उत्तराखंड सहकारिता विभाग समितियों को करेगा ऑनलाइन, 100 समितियों ने हासिल किया लक्ष्य

उत्तराखंड सहकारिता विभाग सभी समितियों को ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने पर सहकारिता विभाग 100 समितियों को ऑनलाइन करने का लक्ष्य हासिल कर चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा.

10- बारिश के डर से केदारनाथ का प्लान रद्द करने वालों के लिए खुशखबरी, मॉनसून में भी उड़ेंगे हेलीकॉप्टर

हिमालयन कंपनी केदारनाथ से अपनी सेवाएं मॉनसून सीजन में भी जारी रखेगी. ऐसे में जो श्रद्धालु बरसात के दिनों में अपना केदारनाथ धाम आने का कार्यक्रम कैंसिल कर चुके हैं, वह एक बार फिर विचार कर सकते हैं. अगर मौसम ज्यादा खराब नहीं हुआ तो हिमालयन कंपनी की ओर से लगभग 30 से 40 चक्कर केदारनाथ के हर रोज लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details