उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - आपदा प्रबंधन की कार्यशाला

रुद्रपुर में सीएम धामी ने आपातकाल सेनानियों को किया सम्मानित. रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ. चारधाम यात्रा में टूट सकता है 2019 का रिकॉर्ड, डेढ़ महीने में ही पहुंचे 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु. मॉनसून की दस्तक से पहले आपदा प्रबंधन की कार्यशाला. गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना, लड़के की मौके पर दर्दनाक मौत. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 25, 2022, 7:00 PM IST

1- रुद्रपुर में सीएम धामी ने आपातकाल सेनानियों को किया सम्मानित, इंदिरा के बहाने कांग्रेस को घेरा

रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सीएम ने 28 आपातकाल सेनानियों को सम्मानित किया. इस दौरान इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाये गए आपातकाल को लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.

2- रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ, अजय भट्ट बोले- नगर पालिका की तर्ज पर बनेगी छावनी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रानीखेत में रक्षा संपदा विभाग का उप कार्यालय खुल गया है. केद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कार्यालय का शुभारंभ किया. अब सेना से जुड़े लोगों और छावनी क्षेत्र में रहने वालों को अपने कार्यों के लिए बरेली और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा.

3- चारधाम यात्रा: टूट सकता है 2019 का रिकॉर्ड, डेढ़ महीने में ही पहुंचे 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. साल 2019 में जहां पूरे यात्रा सीजन में 34 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस बार सिर्फ डेढ़ महीने के छोटे से अंतराल में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच गया है.

4- Uttarakhand Rain Alert: भारी बारिश की आशंका, इस दिन रहें सावधान

मौसम विभाग ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा. वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी होते ही अब आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

5- पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के कार्यों को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही सितंबर तक पहले चरण का काम पूरा करने को कहा.

6- सुसाइड नोट में लिखा 'मैं जीना नहीं चाहती', फिर युवती ने अलकनन्दा नदी में लगा दी छलांग

श्रीनगर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. 25 साल की युवती ने अलकनन्दा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है. हालांकि, पुलिस को अभीतक युवती की शव बरामद नहीं हुआ है.

7- मॉनसून की दस्तक से पहले आपदा प्रबंधन की कार्यशाला, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने मॉनसून से पहले प्रदेश में तैयारियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान विभाग ने मॉनसून से पहले की तैयारियों के बारे में बताया. साथ ही आपाद के दौरान जरूररी बातों को लेकर चर्चा भी की गई.

8- शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का फोकस, गढ़वाल-कुमाऊं में शक्तिपीठों और मंदिरों को किया जाएगा विकसित

पर्यटन ही उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ है. बावजूद इसके सरकार ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई, लेकिन धरातल पर उसका खास असर नहीं दिखा. हालांकि, अब एक बार फिर से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार इस दिशा में कुछ कदम उठाने जा रही है.

9- उत्तराखंड रोडवेज के चालक-परिचालकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी

उत्तराखंड रोडवेज चालक और परिचालकों का मानदेय बढ़ाया गया है. जिसके आदेश जारी कर दिये गये हैं. बढ़े मानदेय का लाभ 1 मई 2022 से दिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय मार्गों पर चालक-परिचालक द्वारा संचालित होने वाली परिवहन निगम की बसों के लिए पर्वतीय मानदेय दरें लागू होंगी, लेकिन इनमें नियम यह रहेगा कि स्थानीय मार्ग की दूरी 75 किलोमीटर से अधिक ना हो.

10- गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना, लड़के की मौके पर दर्दनाक मौत

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली के पास स्कूटी सवार खड़ा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन आया और उसे रौंदकर चला गया. इस हादसे में अंकित कुमार (14) पुत्र श्रीदास, निवासी इंद्र कॉलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details