उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब, बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर होगी चर्चा. उत्तराखंड वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भड़के CM धामी, अधिकारियों को दी नसीहत. सीएम धामी ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जल्द होगी जिला योजना की बैठक. पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस. CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, क्रिकेटर से मारपीट का है मामला. 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 21, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब, बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर होगी चर्चा

उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली तलब करते हुए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

2- उत्तराखंड वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भड़के CM धामी, अधिकारियों को दी नसीहत

सीएम पुष्कर सिंद धामी ने उत्तराखंड वन्यजीव बोर्ड की 17वीं बैठक ली. बैठक में धामी ने कहा बोर्ड बैठक नियमित तौर पर समय से आयोजित की जाए. वहीं, लंबे समय से बोर्ड की बैठक नहीं पर उन्होंने नाराजगी जताई.

3- Exclusive: सीएम धामी ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जल्द होगी जिला योजना की बैठक

नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकें नहीं हो पा रही थी. जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्ति कर दिये हैं. शासन से नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

4- International Yoga Day: पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि योग कोई पूजा-पाठ नहीं हमारे पूर्वजों की विद्या है. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.

5- आय से अधिक संपत्ति मामला: HC ने IAS राम विलास यादव को विजिलेंस के सम्मुख पेश होने के दिए आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी अपर सचिव समाज कल्याण विभाग राम विलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक के मामले पर सुनवाई की.

6- भारत नेपाल सीमा विवाद: दोनों देशों के अधिकारियों ने संयुक्त बॉर्डर पर किया सर्वे

खटीमा में भारत नेपाल सीमा पिलर नंबर 14 पर वन विभाग ने तारबाड़ कर पौधारोपण किया था, जिसे नेपाली नागरिक ने उखाड़ कर फेंक दिया था. जिसके बाद से उपजे विवाद को लेकर दो बार दोनों देश के अधिकारियों की वार्ता हुई, जो विफल रही. अब एक बार फिर से दोनों देशों के अधिकारियों ने संयुक्त बार्डर का सर्वे किया. इस दौरान नेपाल कोई कागजी सबूत नहीं पेश कर पाया. जिसके बाद वन विभाग ने तार बाड़ का काम किया शुरू कर दिया.

7- देश को पानी पिलाने वाला उत्तराखंड रहेगा 'प्यासा', सूख रहे हैं प्राकृतिक जलस्रोत

उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का एक गीत है- गंगा जमुना जी का मुल्क मनखी घोर प्यासा...कहने को तो ये गीत सालों पहले पिछली शताब्दी में गाया गया था. लेकिन इसकी बातें अब पूरी तरह सच साबित हो रही हैं. जी हां...देश के अनेक राज्यों की प्यास बुझाने वाली गंगा और यमुना नदियों के प्रदेश के लोगों के हलक पानी के बिना सूख रहे हैं.

8- CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, क्रिकेटर से मारपीट का है मामला

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव, प्रवक्ता, वीडियो एनालिलिस, कोच और सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर के खिलाफ वसंत विहार थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य ने CAU के सदस्यों पर 10 लाख रुपए की डिमांड व डिमांड पूरी ना करने पर करियर खत्म करने की धमकी दी है.

9- नैनीताल जिले में बिजली चोरी के 1890 मामले, ₹63 लाख का लगाया जुर्माना, 120 पर FIR

नैनीताल जनपद में पिछले दो वर्षों में विद्युत चोरी के 1890 मामले सामने आये हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने ₹63 लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही 120 लोगों पर अबतक एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, अबतक ₹44 लाख 75 हजार का जुर्माना बिजली चोरों से वसूला जा चुका है.

10- हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

हरिद्वार में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. सूत्रों की मानें तो इस समय हरिद्वार में अनु और प्रमोद जैसवाल नाम के दो शख्स अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details