उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

CM धामी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बड़े बदलाव की तैयारी. शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं पंचतत्व में विलीन. अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी के तेज बहाव में फंसे दो छात्र. CM धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था. क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर उपवास पर बैठे राज्य आंदोलनकारी. 6 जून से से शुरू होगी कंडार देवता की पदयात्रा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 4, 2022, 7:00 PM IST

1. CM धामी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बड़े बदलाव की तैयारी, शासन से लेकर योजनाओं तक में दिखेगा असर

चंपावत उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोगुनी ताकत के साथ सरकार की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. इस बात के संकेत धामी ने अपने संबोधन में देते रहे हैं. खास बात यह है कि आने वाले दिनों में शासन से लेकर योजनाओं के लिए नीतियों तक में कुछ बड़े बदलाव और संशोधनों को भी देखा जाएगा.

2. शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं पंचतत्व में विलीन, पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि तो छलक गए आंसू

जम्मू-कश्मीर के सोपियां में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. रिटायर हवलदार प्रताप सिंह गुसाईं ने नम आंखों से अपने बेटे को मुखाग्नि दी. जिसे देख सबकी आंखें भर आईं.

3. अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी के तेज बहाव में फंसे दो छात्र, देखें रेस्क्यू अभियान

अगस्त्यमुनि में दो छात्र सुमन और अंकुश रावत मंदाकिनी नदी में नहाने के लिए उतरे. तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे दोनों छात्र नदी के लहरों के बीच फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफ जैकेट व लाइफ बोया पहुंचाई. छात्रों के लाइफ जैकेट पहनने के बाद उन्हें रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया.

4. CM धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था, कार्यकर्ताओं ने खटीमा में किया जोरदार स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में शानदार जीत मिलने के बाद आज नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य के खुशहाली के लिए प्रार्थना की. वहीं, गुरुद्वारा कमेटी ने उन्होंने एक स्मृति चिन्ह भेंट किया.

5. 6 जून से से शुरू होगी कंडार देवता की पदयात्रा, गंगोत्री धाम होंगे रवाना

बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता आगामी 6 जून को गंगा दशहरा को गंगोत्री धाम की पदयात्रा पर निकलेंगे. एक सप्ताह की इस पदयात्रा में बाड़ाहाट क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण भी साथ रहेंगे. कंडार देवता की पदयात्रा 12 जून को पुन: संग्राली गांव वापस लौटने पर संपन्न होगी.

6. चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए पंतदीप मैदान में बनाया गया पंजीकरण केंद्र, मिलेंगी सभी सुविधाएं

हरिद्वार के पंतदीप मैदान में एसडीआरएफ की तरफ से पंजीकरण केंद्र बनाया गया है. जहां यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं. यहां आज 1000 से ज्यादा यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

7. क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर उपवास पर बैठे राज्य आंदोलनकारी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

देहरादून में राज्य आंदोलनकारी 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका साफ कहना है कि सरकार ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को क्रियान्वित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

8. उत्तराखंड में बढ़ते साइबर फ्रॉड को मामलों में एक्शन, पांच सालों में 27 करोड़ से अधिक की रिकवरी

इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड साइबर पुलिस भी लगातार एक्शन में है. उत्तराखंड साइबर पुलिस ने पांच सालों में 27 करोड़ से अधिक की धनराशि इन मामलों में रिकवर की गई है.

9. UP पुलिस हत्यारोपी के साथ पहुंची कलियर कब्रिस्तान, कब्र खोदकर जुटाए सुबूत

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज एक हत्यारोपी के साथ कलियर पहुंची. जहां कलियर के कब्रिस्तान में दफन युवती की कब्र को खोदकर उसके डीएनए को जांच के लिए भेजा गया.

10. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर MLA उमेश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा!

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले से ही प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है. बीते दिनों चैंपियन ने उमेश कुमार को रेपिस्ट तक बता डाला था. इस बार भी उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उनसे अपनी जान का खतरा बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details