उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - पाताल भुवनेश्वर गुफा

दलबदल कानून में फंस सकते हैं खानपुर MLA उमेश कुमार. यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को मिलेगी पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा. पाताल भुवनेश्वर गुफा पहुंचे IAS दीपक रावत. 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में CM धामी हुए शामिल. गढ़वाल सांसद ने जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 26, 2022, 7:01 PM IST

1. यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को मिलेगी पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, हर 5KM पर एंबुलेंस तैनात

उत्तरकाशी में आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने यमुनोत्री में यात्रियों की मौत को गंभीरता से लेते हुए हर 500 मीटर के दायरे में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा. साथ ही हर पांच किमी की दूरी पर एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए.

2. दलबदल कानून में फंस सकते हैं खानपुर MLA उमेश कुमार, BSP ने की शिकायत

खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की विधायकी को चुनौती दी गयी है. दरअसल, बसपा के नेताओं ने निर्दलीय विधायक पर दलबदल कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में शिकायत की है. खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा पार्टी बनाने के मामले में बसपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए इसे दलबदल कानून का उल्लंघन बताया है.

3. पाताल भुवनेश्वर गुफा पहुंचे IAS दीपक रावत, अपने स्टाइल में करवाये दर्शन

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन किए. इस दौरान जिलाधिकारी आशीष चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे. गुफा के पुजारी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी समेत अन्य लोगों को पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन कराते हुए इसके महातम्य के बारे में जानकारी दी. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी रहस्यमयी पाताल भुवनेश्वर की गुफा को देखकर आश्चर्यचकित हो गए.

4. 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में CM धामी हुए शामिल, बोले- उत्तराखंड में उद्योगों की बहुत संभावनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे. इस दौरान धामी टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहे.

5. गढ़वाल सांसद ने जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ, 487 लाभार्थियों को 1200 उपकरण किये वितरित

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाये जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इसी निमित सामाजिक अधिकारिता शिविर का भी आयोजन किया गया है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज नया भारत प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई कल्पनाएं और नई योजनायें को लेकर हर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है.

6. CM पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-बनबसा में किया जनसंपर्क, लोगों से की वोट अपील

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए केवल दो ही दिनों का समय शेष बचा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं. इस क्रम में आज मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर बनबसा क्षेत्र का दौरा किया और जनता से अपने लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा.

7. देहरादून जिले में 10 सब इंस्पेक्टरों का तबादला, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून जिले में 10 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी सभावाला भेजा गया है. उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी नालापानी से चौकी प्रभारी बालावाला भेजा गया है.

8. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ऐतिहासिक मल्ला महल का किया निरीक्षण, जीर्णोंद्धार कार्यों को लेकर दिये निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा ताकि यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़े. कुमाऊं कमिश्नर ने मल्ला महल में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों और म्यूजियम गैलरी का भी निरीक्षण किया.

9. चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

चारधाम में यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या पहुंच रही है. इसी का नतीजा है कि बार-बार चारधाम यात्रा को लेकर स्लॉट फुल हो रही है. एक बार फिर उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक के लिए स्लॉट फुल हो चुका है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रियों से एक सप्ताह बाद यात्रा के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है.

10. गढ़वाल विवि में निशुल्क कराई जाएगी UPSC की कोचिंग, 31 जुलाई होगा एंट्रेंस टेस्ट

गढ़वाल विवि में सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वाले वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन चलाया जा रहा है. इसके लिए डॉक्टर आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details