उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - uttarakhand latest news

CM धामी ने ली गुड गवर्नेंस पर अफसरों की बैठक. भक्तों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिन में पहुंचे 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु. अब चारधामों की व्यवस्था संभालेंगे कैबिनेट मंत्री. दुबई दौरे पर प्रीतम ने सवालों का महाराज ने दिया जवाब, बोले- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष. नैनीताल HC ने सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटान पर लगाई रोक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2022, 7:01 PM IST

1- CM धामी ने ली गुड गवर्नेंस पर अफसरों की बैठक, अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुड गवर्नेंस के संबंध में सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम धामी ने कहा कि तहसील दिवसों का रोस्टर तय किया जाए. पेंडेंसी रखने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

2- Chardham Yatra 2022: भक्तों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिन में पहुंचे 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. एक हफ्ते में यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 8 दिनों के अंदर चारधाम में ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे चुके है. सबसे ज्यादा 96,543 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

3- अब चारधामों की व्यवस्था संभालेंगे कैबिनेट मंत्री, धन सिंह रावत को मिली केदारनाथ की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए चार कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग धामों की यात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है. कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

4-दुबई दौरे पर प्रीतम ने सवालों का महाराज ने दिया जवाब, बोले- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल उठाए. जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है. महाराज ने प्रीतम सिंह के बयान को अपरिपक्व और नासमझी बताया है.

5- एक साल में पोता-पोती दो या तुम पर खर्च किया 5 करोड़! बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहू से की डिमांड

उत्तराखंड में बेटे-बहू से पोते-पोती का सुख दिलाने के लिए एक बुजुर्ग दंपती ने कोर्ट से गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपति ने हरिद्वार जिला कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि या तो उनका बेटा-बहू उन्हें एक साल के भीतर पोता-पोती दें या उन्हें पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दें जो उन्होंने उनकी परवरिश पर लगाए हैं.

6- चंपावत विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामांकन

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

7- नैनीताल HC ने सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटान पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने पेड़ों के कटान पर रोक लगाते हुए सरकार से 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है. ऐसे मे अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जून को नियत की गई है.

8- हल्द्वानी रेलवे भूमि पर अतिक्रमण का मामला, HC में 15 जून को होगी अगली सुनवाई

हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने पूर्व के फैसले को यथावत रखते हुए सुनवाई की अगली तारीख 15 जून को दी है.

9- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से नहीं हो रहा RTE के मानकों का पालन, शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकारी के मानकों की अनदेखी करने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. एडमिशन को लेकर मिल रही फर्जीवाड़े की सूचनाओं के बाद शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि RTE के तहत एडमिशन की जानकारी पोर्टल पर डालें.

10- AAP के CM फेस अजय कोठियाल नहीं दिख रहे सक्रिय, क्या राजनीतिक सफर का हो गया अंत?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त करा चुके आम आदमी पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल इन दिनों सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं. ना ही उन्हें पार्टी की बैठकों में देखा जा रहा है और ना ही पार्टी की कोई जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कर्नल कोठियाल का राजनीतिक सफर यहीं तक सीमित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details