उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - राजनाथ सिंह की फिसली जुबान

हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन. राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री. उत्तराखंड में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित. कपकोट में महिला पर भालू ने किया हमला. एनकाउंटर में 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 7:02 PM IST

1. हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन, खुले सियासत के कई अहम राज

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पिता की जीवन पर एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इस किताब में रीता बहुगुणा जोशी ने सियासत के कई अहम राज खोले हैं. जिसे लेकर विमोचन से पहले ही विवाद शुरू हो गया था.

2. राजनाथ सिंह की फिसली जुबान, पुष्कर सिंह धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री

दिल्ली में हेमवती नंदन बहुगुणा के ऊपर लिखी गई पुस्तक 'हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय जनचेतना के संवाहक पुस्तक' कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जुबान फिसल गई. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया. दरअसल, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पिता की जीवन पर एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है.

3. उत्तराखंड में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 115

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 115 पहुंच गई है. वहीं, 19 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

4. रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड पहुंची बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली, कल धाम के लिए होगी रवाना

बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर पहुंच गई है. रात्रि प्रवास के बाद कल सुबह डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी. जिसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6:25 मिनट पर खोल दिए जाएंगे.

5. 'हरिद्वार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए, उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों विकास में पिछड़ रहे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के दौरे पर हैं. पीयूष गोयल आज विभागों द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश भर के 112 सबसे कम विकसित जिलों को जल्द और प्रभावी ढंग से विकास की दौड़ में आगे लाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

6. कपकोट में महिला पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

कपकोट तहसील के कीमू गांव में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है. भालू लंबे समय से क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जंगल से लौट रही एक महिला पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. महिला किसी तरह अपनी जान बचाते हुए गांव तक पहुंच गई. उसके बाद ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

7. उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. गुड्डू कई वारदातों में वांटेड चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.

8. 'गोल्ज्यू देवता चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के साथ करेंगे न्याय, आदित्यनाथ 'योगी' कम नेता ज्यादा'

चंपावत उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले ने कांग्रेस की लुटाई डुबाई थी. अब कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गोल्ज्यू देवता की शरण में जाकर न्याय मांगने की बात कही है.

9. कुमाऊं DIG ने किया प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ, सुरक्षित यात्रा के साथ मिलेगी सही जानकारी

कुमाऊं डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर कुमाऊं का पहला प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ किया है. इस टैक्सी बूथ से पर्यटकों को सही जानकारी के साथ ही प्राइवेट टैक्सी चालक पर्यटकों से मनमाना किराया वसूल नहीं कर पाएंगे.

10. भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद

पौड़ी जिले के पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है. योगी इस समारोह में मौजूद हैं. भाई महेंद्र के घर पर करीब 150 मेहमान इस मुंडन संस्कार समारोह में मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details