उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

चंपावत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान. FOREST FIRE रोकने के लिए शीतलाखेत मॉडल अपनाएगी सरकार. योगी आदित्यनाथ कल से 3 दिन के दौरे पर आएंगे उत्तराखंड. जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और एडीओ की लिखेंगे ACR. बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रोका. नीलकंठ के पास खाई में मिला युवती का शव. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 2, 2022, 7:01 PM IST

1. चंपावत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरी डिटेल

चंपावत विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा.

2. FOREST FIRE रोकने के लिए शीतलाखेत मॉडल अपनाएगी सरकार, हर जनपद में तैनात होंगे नोडल अधिकारी

उत्तराखंड के जंगलों में लगातार फैल रही आग के विकराल रूप से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगल की आग से हुए नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश एवं वनाग्नि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

3. योगी आदित्यनाथ कल से 3 दिन के दौरे पर आएंगे उत्तराखंड, परिसंपत्तियों का होगा आवंटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दोनों राज्यों की परिसंपत्ति का विधिवत रूप से आवंटन किया जाएगा. वहीं, सीएम योगी यमकेश्वर में अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

4. जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और एडीओ की लिखेंगे ACR, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार

जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर लिख सकेंगे. यह अधिकार रामनगर में पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने दिया. सतपाल महाराज ने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पंचायतों को मजबूत करना होगा.

5. बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रोका, SDM ने मांगा 24 घंटे का समय

श्रीनगर के बिलकेदार में चल रहे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. ग्रामीणों ने रोड जाम कर रेलवे के वाहनों को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे के भारी वाहनों के कारण सड़क बदहाल हो गई है. ग्रामीणों ने चेतावनी देकर सड़क के मरम्मत की मांग की है.

6. नीलकंठ के पास खाई में मिला युवती का शव, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त

ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार को खाई में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

7. डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार, वकील को लगाया था 35 लाख का चूना

हरिद्वार जिले की खानपुर थाना पुलिस ने एक करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी ने लक्सर के एक वकील से 35 लाख रुपए की ठगी थी. उसी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दिसंबर 2021 से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

8. गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मां गंगा की उत्सव डोली, बेटी की तरह विदा करते वक्त भर आईं आंखें

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. आज मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है. इस मौके पर ग्रामीणों ने मां गंगा को बेटी की तरह विदाई दी. आज मां गंगा की डोली भैरों घाटी में रात्रि विश्राम करेगी और कल गंगोत्री धाम में विराजमान होगी.

9. ट्रैवल एजेंटों ने केदारनाथ हेली बुकिंग में जताई गड़बड़ी की आशंका, जिला पर्यटन अधिकारी दिया ज्ञापन

6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले ही रविवार को 18 टिकटों की बुकिंग की गई है, लेकिन हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी मात्र 40 ही टिकट बुक कर पाए. इसीलिए उन्होंने टिकट बुकिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई है और इस मामले को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

10. कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? एक क्लिक में जानें सब कुछ

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का कल से आगाज होने जा रहा है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, मौसम विभाग ने तीन मई को कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिससे यात्रा शुरू होते ही मौसम भी परीक्षा लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details