उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उत्तराखंड में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित. केदारनाथ से लौटे सीएम धामी. केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल. आउटसोर्स कर्मियों पर सख्ती से कांग्रेस नाराज. पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश. NIT ग्राउंड में बनेगा स्टेडियम. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 26, 2022, 7:01 PM IST

1. उत्तराखंड में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, 87 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

2. केदारनाथ से लौटे सीएम धामी, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ दौरे पर रहे. उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों और चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. केदारनाथ से लौटने के बाद सीएम धामी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ में व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं. कई सारे काम पूरे हो चुके हैं. जबकि, कई काम अभी भी जारी हैं.

3. केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर कल डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

4. आउटसोर्स कर्मियों पर सख्ती से कांग्रेस नाराज, मंत्री से पूछा एम्स में राजस्थान के 600 लोग कैसे नियुक्त हुए ?

कांग्रेस ने आउटसोर्स कर्मियों के साथ पुलिस की बर्बरता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल पूछा कि प्रदेश के अस्पतालों में कई स्वास्थ्य कर्मियों के पद खाली हैं. ऐसे में प्रदेश के युवाओं को धरना और कूच करने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है.

5. पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पीड़ित परिजनों से मिले गणेश गोदियाल

पौड़ी में चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्योली मल्ली मोड पर बारातियों के मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच की आदेश जारी हो गए हैं. वहीं, गणेश गोदियाल ने स्योली मल्ली में हुए वाहन दुर्घटना के मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

6. श्रीनगर: मंत्री धन सिंह रावत का बयान, NIT ग्राउंड में बनेगा स्टेडियम

शिक्षा मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर अस्थायी एनआईटी कैंपस के पास मैदान में जल्द स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

7. कांग्रेस ने बनाई पहाड़ी जिलों को साधने की रणनीति, 2017 और 22 के चुनाव में मैदानी जिलों से बची थी लाज

2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा पहाड़ी जिलों की विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. यही कारण है कि अब नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहाड़ी जिलों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वह 28 अप्रैल से मसूरी से दौरा शुरू करने जा रहे हैं.

8. CM धामी ने किया केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बोले- ऐतिहासिक होगी चारधाम यात्रा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. सीएम धामी ने मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की.

9. DGP की 'क्लास' में अधिकतर महिला SI फेल! पॉक्सो एक्ट पर नहीं दे पाईं जवाब

महिला अपराधों को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान डीजीपी द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में महिला उपनिरीक्षकों से सवाल पूछे गए तो अधिकतर महिला उपनिरीक्षक सवालों का जवाब नहीं दे पाईं.

10. गणेश जोशी ने ली विभागीय बैठक, सड़क-पुलों के काम सितंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने साफतौर पर अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत आने वाली सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details