उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

पौड़ी के पैठाणी में मैक्स खाई में गिरी, हादसे में 5 लोगों की मौत. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने CM आवास किया कूच. उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित. देहरादून नगर निगम की बैठक में भिड़े BJP-कांग्रेस पार्षद. चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री. कल बाबा केदार के दर पर मत्था टेकेंगे सीएम धामी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 25, 2022, 7:01 PM IST

1. पौड़ी के पैठाणी में मैक्स खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.

2. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने CM आवास किया कूच, चिलचिलाती धूप में गश खाकर गिरे कई प्रदर्शनकारी

देहरादून में समायोजन की मांग को लेकर सैकड़ों पीआरडी और उपनल के आउटसोर्स कर्मियों ने सीएम आवास कूच किया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, बेरोजगार हो चुके कर्मियों का कहना है कि सरकार ने कोरोनाकाल में उनसे सेवाएं लेने के बाद घर का रास्ता दिखा दिया है.

3. उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, 73 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 5 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है.

4. देहरादून नगर निगम की बैठक में भिड़े BJP-कांग्रेस पार्षद, मीना बिष्ट ने शहीद को बताया पत्थरबाज

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद को पत्थरबाज कह दिया. इसके बाद भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने कांग्रेस पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए. हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस पार्षद बैठक छोड़ चली गईं. वहीं, हंगामे के बाद बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव रखे गए, जो सर्वसम्मति से पास हो गए.

5. चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री, नहीं बढ़ने देंगे क्राउड: सीएम धामी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 3 मई से शुरू हो रही है. इस बार बंपर यात्रियों के आने की संभावना है. जिस पर सीएम धामी का कहना है कि अगर चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में ही यात्रियों को रोका जाएगा. जिससे धामों में ज्यादा दबाव न पड़े.

6. कल बाबा केदार के दर पर मत्था टेकेंगे सीएम धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.

7. बागपत में यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, DM हरिद्वार के पत्र पर एक्शन

बागपत में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति सोमवार को कुर्क की गयी. हरिद्वार डीएम का पत्र मिलने के बाद बागपत प्रशासन ने ये कार्रवाई की.

8. उत्तराखंड पुलिस का वेरिफिकेशन अभियान, चार दिन में पाए गए 1326 संदिग्ध, ऑपरेशन मर्यादा भी जारी

ऑपरेशन मर्यादा के जरिए उन तमाम लोगों को मर्यादा याद दिलाई जा रही है जो धार्मिक स्थल पर शराब पीते हैं, सिगरेट पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. पुलिस ने इस अभियान के जरिए अभी तक 4 लाख 48 हजार 330 रुपए का जुर्माना भी वसूला है.

9. धामी सरकार उत्तराखंड में प्राकृतिक खेती को देगी बढ़ावा, टास्क फोर्स का करेगी गठन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग द्वारा आयोजित कृषि आधारित कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा, kf उत्तराखंड में इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है.

10. CS ने मसूरी में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के कसे पेंच

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में मसूरी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. वहीं, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से समय पर कार्यालय आने तथा आगुन्तकों से प्रति सम्यक व्यवहार अपनाये जाने की अपेक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details