1- सीएम धामी का दिल्ली दौरा कैंसिल, बोले- उत्तराखंड में नहीं होगी बिजली की कमी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 15 अप्रैल शाम को दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उनका दिल्ली दौरा अचानक रद्द हो गया है. सीएम धामी की दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होने की संभावना थी. पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हैं. सीएम धामी ने ये भी कहा कि देश में जिस पावर शॉर्टेज की चर्चा चल रही है उसका उत्तराखंड पर असर नहीं पड़ेगा.
2- राहुल को 'पप्पू' और सोनिया को 'बबली' कहने पर भड़की महिला कांग्रेस, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आवास घेरेंगी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दिये गये बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. सोनिया गांधी को बबली और राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता गणेश जोशी के आवास का घेराव करेंगे.
3- 18 अप्रैल को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, बीजेपी में भी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट
अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड की राजनीति में घटनाओं से भरे हो सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने 18 अप्रैल को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इधर बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.
4- नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा करते दिखाई दे रहे हैं.
5- व्यासी जलविद्युत परियोजना: UJVNL ने बताई लोहारी गांव के विस्थापन की सच्चाई
व्यासी जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आए लोहारी गांव के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. ग्रामीणों को उनका हक दे दिया गया है. इसके साथ ही जो लोग अभी तक रहने की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी यूजेवीएनएल ने प्लान खेड़ा में हाउसिंग कॉलोनी में रहने की व्यवस्था की है.