उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित

मई में केदारनाथ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी. उत्तराखंड में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित. 19 अप्रैल को खुलेंगे डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट. बैसाखी पर ज्ञान गोदड़ी जा रहे जत्थों को पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर पर रोका. गढ़वाल विवि की प्रोफेशनल परीक्षाओं की डेट शीट जारी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 13, 2022, 7:00 PM IST

1. मई में केदारनाथ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, अब तक 5 बार कर चुके हैं दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर पीएम मोदी धाम में मौजूद रह सकते हैं. उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की बैठक ली.

2. उत्तराखंड में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 61

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में सिर्फ 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 27 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, बुधवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

3. CM धामी ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, बोले- भारत बन रहा कांग्रेस मुक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना की. वहीं, इससे पहले मंगलवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबर पीठ के दर्शन किए थे.

4. बैसाखी पर ज्ञान गोदड़ी जा रहे जत्थों को पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर पर रोका, जानें क्या है विवाद

बैसाखी पर्व पर विवादित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी हरकी पैड़ी हरिद्वार जाने वाले जत्थों को उत्तराखंड पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर पर रोक दिया है. पुलिस हिमाचल बॉर्डर के पुल पर जत्थों को रोककर उन्हें वापस जाने को कह रही है.

5. 19 अप्रैल को खुलेंगे डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, यहीं हुआ था भगवान गणेश का जन्म

भगवान गणेश की जन्म स्थली विश्व प्रसिद्ध डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट 19 अप्रैल खोले जाएंगे. प्राचीन अन्नपूर्णा माता का मंदिर 3100 मीटर की ऊंचाई पर डोडीताल में करीब 1 किमी लंबी झील के किनारे पर स्थित है.

6. गढ़वाल विवि की प्रोफेशनल परीक्षाओं की डेट शीट जारी, देखिए पूरा शेड्यूल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है. परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पहली पाली में होगी.

7. हल्द्वानी में बंद होगा DRDO का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल, 40 करोड़ की लागत से बना था

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पिछले साल बनाए गए कोविड के अस्थाई अस्पताल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बंद करने जा रहा है. ये हॉस्पिटल करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया था.

8. नानकमत्ता में सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला, HC ने यूएस नगर DM को दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. पहली याचिका उधमसिंह नगर जिले में सरकारी जमीन को कब्जाने के मामले में थी, जिस पर कोर्ट ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, दूसरी याचिका टिहरी जिले में ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण को लेकर थी. जिस पर कोर्ट ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.

9. हरिद्वार में संपत्ति विवाद में दुकान में तोड़फोड़, स्कूटी खड़ी करने से रोका तो दुकानदार की पिटाई

हरिद्वार के खड़खड़ी चौकी क्षेत्र में एक दुकानदार से कुछ युवकों ने गाली-गलौज की और दुकान का शीशा तोड़ दिया. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

10. जौनसार बावर में बिस्सू पर्व पर फुलियात की रौनक, हाथों में बुरांश लेकर चालदा महासू से मांगी मन्नत

उत्तराखंड का जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर अपनी अलग पौराणिक संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां बिस्सू पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भी ग्रामीणों ने हाथों में खुशहाली के प्रतीक बुरांश के फूल की लालिमा बिखेर बिस्सू यानी फुलियात की रौनक बढ़ाई. लोग ढोल दमाऊं की थाप और लोकगीतों पर थिरकते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details