उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड ताजा समाचार

उत्तराखंड बीजेपी ने ढूंढ निकाले चुनाव हराने वाले 'जयचंद', जल्द होगी बड़ी कार्रवाई. डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला. 3 मई को सुबह 11:15 बजे खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, यमुनोत्री धाम का समय 8 अप्रैल को होगा तय. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 2, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड बीजेपी ने ढूंढ निकाले चुनाव हराने वाले 'जयचंद', जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में भले ही बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बना ली हो, लेकिन पार्टी हारी सीटों पर रिपोर्ट भी तैयार कर रही है. जिससे हार के कारणों का पता लगाया जा सके. सूत्रों की मानें तो बीजेपी को भितरघात के सुबूत भी मिले हैं. ऐसे में जल्द ही भितरघातियों पर गाज गिर सकती है.

2- डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए डॉक्टर निधि उनियाल का बचाव किया है. वहीं, यूकेडी ने पुतला फूंकते हुए कहा कि जिस प्रकार से सचिव की पत्नी ने एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया है, वह दिखाता है कि प्रदेश में आज अफसरशाही कितनी हावी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने की मांग की है.

3- 3 मई को सुबह 11:15 बजे खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, यमुनोत्री धाम का समय 8 अप्रैल को होगा तय

चैत्र नवरात्र के पहले दिन तीर्थ-पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला. गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को सुबह 11:15 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय यमुना जयंती पर तय किया जाएगा.

4- छोटा भाई बोला तो गुस्से से लाल-पीला हुआ नेपाली अफसर, बैठक में कर दिया हंगामा

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शनिवार को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों की नेपाली सांसदों और अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में भारतीय अधिकारी द्वारा नेपाल को छोटा भाई बोलने पर नेपाली अधिकारी आग बबूला हो गया और उसने बैठक में जमकर हंगामा किया.

5- टनकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम, उपचुनाव को लेकर दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव प्रदेश की किस सीट से लड़ेंगे, इस को लेकर अभीतक संशय बना हुआ है. हालांकि, शनिवार को टनकपुर के जनता मिलन कार्यक्रम ने सीएम ने इतना जरूर कहा कि चंपावत के स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जिसे वो हाईकमान के सामने रखेंगे.

6- क्या हरक और यशपाल आर्य की होगी CBI जांच ?, श्रम विभाग और NH-74 घोटाले का है मामला, ये बोले CM

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य से जुड़े मामलों पर सीबीआई जांच की चर्चाओं को लेकर कांग्रेस ने जहां सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगाया है, वहीं मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कोई पूर्वाग्रह नहीं है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

7- मसूरी में सड़कों की हालत देख भड़के मंत्री जोशी, ओपीडी बंद मिलने पर डॉक्टर का वेतन काटा

जल निगम ने मसूरी यमुना पेयजल योजना की लाइन डालने के लिए जो सड़कें खोदी थी, उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया. ये देख मंत्री जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने जल निगम के एमडी को फोन कर अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

8- दून अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना, कांग्रेस ने सरकार को कोसा

दून अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की 31 मार्च से सेवा समाप्त कर दी गई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी आंदोलनरत हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और राजेंद्र भंडारी ने आंदोलनकर्मियों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

9- ऋषिकेश: गंगा में बहे चार पर्यटकों को पुलिस ने बचाया, दिल्ली से मुनि की रेती आये थे घूमने

दिल्ली से मुनि की रेती घूमने आये 4 पर्यटक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए. पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर पास ही मौजूद जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली.

10- ध्वजारोहण के साथ काशीपुर का प्रसिद्ध चैती मेला शुरू, एक महीने रहेगी रौनक

काशीपुर में इस साल ऐतिहासिक चैती मेले का पूरे विधि विधान और ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हो गया. चैत्र मास की प्रथम नवरात्रि से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता आया है. बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यहां आयोजन नहीं हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details